Saturday - 19 April 2025 - 1:35 AM

बड़ी खबर : अब इसने छोड़ी दुनिया

जुबिली स्पेशल डेस्क

मदारी, रॉकी हैंडसम, और दृश्यम जैसी बड़ी फिल्मों का निर्देशक करने वाले निशिकांत कामत ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। “50 साल के कामत लीवर सिरोसिस नामक बीमारी से जूझ रहे थे और इस वजह से सोमवार को डायरेक्टर निशिकांत कामत का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर की पुष्टि  उनके एक्टर रितेश देशमुख ने की है।

उन्होंने निशिकांत कामत को लेकर ट्वीट किया है और लिखा है कि मुझे तुम्हारी बहुत याद आएगी दोस्त निशिकांत कामत। आपकी आत्मा को शांति मिले। कामत लीवर सिरोसिस नामक बीमारी का इलाच करने के लिए 31 जुलाई को हैदराबाद के गचीबोवली स्थित एआईजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

निश‍िकांत कामत के निधन पर अजय देवगन ने शोक व्यक्त किया है. अजय ने उनके डायरेक्शन में दृश्यम फिल्म में काम किया था…

उन्हें शुरू में पेट में दर्द की शिकायत हो रही थी। इसके बाद डॉक्टरों ने उनकी जांच की पता चला कि उन्हें क्रॉनिक लिवर डिजीज और कुछ और इंफेक्शन्स है। इसके बाद डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी लेकिन सोमवार को के बारे में पता चला था।

 

13 अगस्त को अस्पताल की ओर से जारी आधिकारिक स्टेटमेंट में उन्हें खतरे से बाहर बताया गया था। हालांकि, वे उस वक्त भी आईसीयू में ही डॉक्टर्स की निगरानी में थे। सोमवार को निशिकांत कामत जिंदगी की जंग हार गए और आधिकारिक बयान जारी कर अस्पताल ने उनके निधन की खबर दी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com