Tuesday - 29 October 2024 - 5:35 PM

दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या दो करोड़ के पार

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क 

विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को दो करोड़ के पार पहुंच गई। भारत में पिछले कुछ दिनों में दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में सबसे अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। इस समय देश में रोजाना 60 हजार से ज्यादा मामले मिल रहे हैं।

विश्व में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 20,0,23,016 पहुंच गया। अब तक कुल मौतें 733,973 हो चुकी हैं। वैश्विक स्तर पर पिछले 24 घंटे में करीब तीन लाख नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, बीमारी से ठीक होने वालों की भी संख्या तेजी से बढ़ रही है। अभी तक 12,897,813 लोग ठीक हो चुके हैं।

दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामलों में सबसे आगे अमेरिका है। अमेरिका में अब तक 5,199,444 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिसमें से 2,664,701 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा, 2,369,126 लोगों का इलाज जारी है। वहीं, सबसे ज्यादा मौतें भी अमेरिका में ही हुई हैं। यहां अब तक 165,617 लोग वायरस की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप की दौड़ में शामिल हुई पंतजलि

सबसे ज्यादा संख्या के मामलों में दूसरे नंबर पर ब्राजील है, जहां पर 3,035,582 कुल मामले हैं। इसमें से 2,118,460 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 815,986 लोगों का इलाज चल रहा है। देश में कुल 101,136 लोगों की मौत हुई है। वहीं, तीसरे नंबर पर भारत है, जहां पर कुल मामलों की संख्या 2,214,137 है। भारत में अब तक 44,466 लोगों की मौत हुई है। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62,064 नए केस आए हैं। वहीं,  1,007 मरीजों की मौत हो गई है।

देश में जितनी तेजी से कोरोना वायरस के नए मरीज मिल रहे हैं, उसी हिसाब से मरीज ठीक भी हो रहे हैं। भारत में अब तक कुल मामलों में से 1,534,278 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा, 635,393 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है। वहीं, मरने वालों की संख्या की बात करें तो यह बढ़कर 44,466 हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: कोरोना इफेक्ट : चार माह में ही खर्च हो गया साल भर का 45 फीसदी बजट

दुनिया में पिछले कुछ दिनों से सबसे ज्यादा नए मामले भारत में सामने आ रहे हैं। कुछ दिनों से रोजाना मिल रहे मामलों की संख्या 60 हजार के पार पहुंच गई है, जबकि भारत से इस मामले में अमेरिका पीछे है। भारत में पिछले 24 घंटे में 62,117 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, अमेरिका में यह आंकड़ा 47,849 का है। इसके अलावा, ब्राजील में इसी दौरान नए मामलों की संख्या 22,213 रही है।

भारत में एक अगस्त से लेकर आठ अगस्त के बीच करीब चार लाख नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान देश में 399,263 नए कोविड-19 के मरीज मिल चुके हैं। वहीं, अगर 1-8 अगस्त के बीच अमेरिका में मिले कोरोना मरीजों की संख्या की बात करें तो यह भारत के मुकाबले कम है। अमेरिका में इस दौरान 384,089 नए मामले मिले हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com