जुबिली न्यूज डेस्क
हरियाणा में नौ माह पुरानी सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है। सियासी गलियारे में चर्चा है कि उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री आमने-सामने सामने आ गए हैं।
दो विचारधारा की पार्टी जब मिलकर सरकार बनाती है तो आगे चलकर अक्सर किसी न किसी मुद्दे पर मनमुटाव देखने को मिल ही जाता है। हरियाणा में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है।
तालाबंदी के दौरान राज्य में शराब की तस्करी पर राज्य के गृह मंत्री अनिल विज और राज्य के उप मुख्यमंत्री और उत्पाद मंत्री दुष्यंत चौटाला आमने-सामने आ गए हैं।
यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार ने खारिज किया मनरेगा को खेती से जोड़ने का प्रस्ताव
यह भी पढ़ें : इस माह में भारत में सबसे ज्यादा दर्ज हुए कोरोना के मामले
यह भी पढ़ें : सुशांत केस में पूर्व असिस्टेंट ने किया चौकाने वाला खुलासा
गृह मंत्री अनिल विज ने मामले की जांच के लिए गठित स्पेशल इन्क्वायरी टीम ( SET) की रिपोर्ट को मानते हुए विजिलेंस जांच कराने और fir दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं, जबकि दुष्यंत चौटाला ने SET की सिफारिशों और तथ्यों को खारिज कर दिया है।
गृहमंत्री विज पर निशाना साधते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा, “पहले, गृह मंत्री को इस बात की जांच करनी चाहिए कि उनके विभाग ने उस वाहन चालक के खिलाफ जांच क्यों नहीं की, जिसके खिलाफ 14 एफआईआर दर्ज हैं और SET ने अपनी रिपोर्ट में उसे निशाने पर लिया है।”
उन्होंने कहा कि “लोग मेरे विभाग के अनुपालन के बारे में बात करते हैं। SET 14 एफआईआर के बारे में बात करती है जो पहले से पंजीकृत हैं। इनमें ज्यादातर वे शामिल हैं जो मेरे आबकारी मंत्री बनने और पदभार संभालने से पहले से पंजीकृत किए गए हैं। आबकारी विभाग का उद्देश्य ऐसी विसंगतियों को पकडऩा है और संबंधित अधिनियम के तहत पुलिस को मामला सौंपना है। साथ ही यह बताया जाना चाहिए कि उन एफआईआर में क्या कार्रवाई की गई? क्या यह पुलिस की अक्षमता नहीं है कि वे वाहनों के चालक (अवैध शराब ले जाने) से आगे की जांच नहीं कर सकते हैं? क्या यह पुलिस की अक्षमता नहीं है कि आज तक जांच अधिकारी या पुलिस उपाधीक्षक या उन एफआईआर की जांच करने वाला कोई अन्य अधिकारी एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सका?”
पुलिस विभाग पर हमला बोलते हुए उपमुख्यमंत्री चौटाला ने कहा, हमारा जनादेश बहुत स्पष्ट है। यदि ऐसा कोई अवैध व्यापार है, तो हम इसे पकड़ सकते हैं। यदि आबकारी की चोरी होती है, तो हम एफआईआर दर्ज कर सकते हैं, और पुलिस को सौंप सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से बार-बार पुलिस की अक्षमता आबकारी विभाग को निर्देशित की जा रही है – मैं मौजूदा गृह मंत्री के बारे में बात नहीं करता, लेकिन मैं मानता हूं कि अतीत में भी (एसईटी की रिपोर्ट के अनुसार) पुलिस की जिम्मेदारी अधिक है जो अपना कर्तव्य निभाने में विफल रही।”
यह भी पढ़ें : कोरोना पॉजिटिव पति ने किया पत्नी का अंतिम संस्कार
यह भी पढ़ें : भारतीय सीमा पर हैलीपैड बना रहा है नेपाल, SSB एलर्ट
यह भी पढ़ें : पच्चीस बार मौत उसे छूकर निकल गई मगर छब्बीसवीं बार…