जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. राम मन्दिर के भूमि पूजन के बाद समाजवादी पार्टी ने लखनऊ में भगवान परशुराम की 108 फुट ऊंची प्रतिमा लगाने का फैसला किया है. यह उत्तर प्रदेश की सबसे ऊंची और सबसे भव्य प्रतिमा होगी.
समाजवादी पार्टी का दावा है कि ब्राह्मणों के लिए सबसे ज्यादा काम सपा ने ही किया है. भगवान परशुराम की प्रतिमा लगाकर पार्टी ब्राह्मणों का सम्मान बढ़ाना चाहती है. इस प्रतिमा का निर्माण परशुराम चेतना पीठ ट्रस्ट के तहत किया जाएगा. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा बनाने वाले राजकुमार को इस प्रतिमा का काम सौंपा जा सकता है.
यह भी पढ़ें : पांच एकड़ ज़मीन पर बाबरी अस्पताल की तैयारी
यह भी पढ़ें : सोनू सूद ने अब उठाया एक लाख नौकरियों का बीड़ा
यह भी पढ़ें : कैंसर से हार गईं शानदार लेखिका सादिया देहलवी
यह भी पढ़ें : तो क्या कोरोना को मात देगी ये टैबलेट
समाजवादी पार्टी भगवान परशुराम की मूर्ति निर्माण पर होने वाले खर्च की राशि चंदे से जुटाएगी. इस प्रतिमा को लखनऊ में स्थापित किया जाएगा. समाजवादी पार्टी की इस घोषणा के बाद ब्राह्मण समाज की राजनीति करने वाले राजनीतिक दलों ने भी मंथन शुरू कर दिया है.