जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को आज रिम्स के पेइंग वार्ड से रिम्स के निदेशक के बंगले में शिफ्ट कर दिया गया. उन्हें वहीं चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराई जायेंगी.
चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव को इलाज के लिए रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया था. तीसरे फ्लोर पर भर्ती लालू यादव को वहां से हटाने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि इसी फ्लोर पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाये गए हैं. आइसोलेशन वार्ड बन जाने के बाद लालू यादव के टहलने पर भी पाबंदी लग गई गई थी इसके बावजूद रिम्स प्रशासन को उन्हें लेकर संक्रमण के खतरे का डर सताने लगा था.
डॉक्टरों की सलाह पर जेल अधीक्षक और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में लालू प्रसाद यादव को एम्बुलेंस में बिठाकर रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट कर दिया गया. मौके पर मौजूद पत्रकारों ने लालू यादव से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. डॉक्टरों ने लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को स्थिर बताया है. लालू प्रसाद यादव कई गंभीर किस्म के रोगों से जूझ रहे हैं. पहले से बीमार लालू यादव कहीं कोरोना का शिकार न हो जाएँ इसी डर से उन्हें शिफ्ट किया गया है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली के इस सिपाही ने लगाई तरक्की की एक बड़ी छलांग
यह भी पढ़ें : सुशांत सिंह राजपूत : सीबीआई जांच को तैयार हुई केंद्र सरकार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : आप किससे डर गए आडवाणी जी ?
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : उस टाईपराइटर ने बदल दी अमर सिंह की किस्मत
जानकारी के अनुसार रिम्स के निदेशक डॉ. डी.के. सिंह भटिंडा स्थित एम्स के निदेशक बनने के बाद यहाँ से इस्तीफ़ा देकर चले गए थे. उनके जाने के बाद प्रो. मंजू गाड़ी को यहाँ का चार्ज दिया गया लेकिन वह अपने पुराने सरकारी आवास में ही रह रही हैं. निदेशक का बंगला खाली था. इसी वजह से लालू प्रसाद यादव को इसमें शिफ्ट कर दिया गया.