जुबिली स्पेशल डेस्क
पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बालबर्नी की शानदार पारी के बदौलत आयरलैंड ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व चैम्पियन इंग्लैंड को तीसरे और आखिरी वन डे मुकाबले में सात विकेट से पराजित अपने क्रिकेट इतिहास में दूसरी बड़ी जीत दर्ज की है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 328 रन का मजबूत स्कोर बनाया था लेकिन आयरलैंड ने मैच की एक गेंद पहले लक्ष्य हासिल कर मुकाबले को सात विकेट से अपने नाम कर लिया है।
2️⃣2️⃣7️⃣ Kevin O'Brien and William Porterfield v Kenya, 2007
2️⃣1️⃣4️⃣ Andrew Balbirnie and Paul Stirling v England, 2020Balbirnie and Stirling's partnership was Ireland's second-biggest ever in ODIs 🔥 #ENGvIRE pic.twitter.com/vGuAd9ajLw
— ICC (@ICC) August 4, 2020
इंग्लैंड की तरफ से इयोन मोर्गन ने 84 गेंद में 106 रन बनाये थे लेकिन उनका यह शतक बेकार साबित हुआ। आयरलैंड की तरफ से स्टर्लिंग 142 रन बनाकर रन आउटहुए जबकि बालबर्नी ने 113 रन बनाये। बता दें कि आयरलैंड को इंग्लैंड ने साल 2011 विश्व कप में भी हराया था। हालांकि इंग्लैंड ने वन डे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।
https://twitter.com/ICC/status/1290752158305050628
मैच में जीत हासिल करने पर बालबर्नी ने कहा कि हमने टी- 20 चैम्पियन को उसकी सरजमीं पर हराया और अब वनडे विश्व चैम्पियन को मात दी। उन्होंने कहा हमारे लिये यह बड़ी जीत है। इन खिलाडिय़ों को यह जीत हमेशा याद रहेगी। कुल मिलाकर आयरलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया है और उम्मीद की जा रही है कि दुनिया की अन्य टीमों को भी हरा सकती है।