Tuesday - 29 October 2024 - 5:29 PM

कौन हैं राहुल मोदी ?

जुबिली न्यूज डेस्क

बीते तीन-चार साल से भारत की राजनीति में सिर्फ दो नाम चर्चा में है। पहला मोदी और दूसरा राहुल। मोदी देश के प्रधानमंत्री है इसलिए वह चर्चा में हैं और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी मोदी सरकार के खिलाफ लगातार बोल रहे हैं इसलिए चर्चा में हैं।

सोशल मीडिया पर कभी मोदी ट्रेंड करते हैं तो कभी राहुल, लेकिन मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक साथ राहुल मोदी एक साथ ट्रेंड करने लगा। तरह-तरह के लोग कमेंट करने लगे। कोई इसे सदी का सबसे बड़ा विलय बता रहा था तो कोई मीम्स शेयर कर रहा था। देखते ही देखते राहुल मोदी वायरल हो गए। आइये जानते हैं ये राहुल मोदी का माजरा क्या है?

यह भी पढ़ें : बेरूत विस्‍फोट: 73 लोगों की मौत, 3700 से ज्‍यादा लोग घायल

यह भी पढ़ें :  अयोध्या : भूमि पूजन आज, अयोध्या से लेकर अमरीका तक उल्लास

यह भी पढ़ें :  राममय हुई अयोध्या, जानिये भूमि पूजन से जुड़ी खास बातें

मंगलवार को यूपीएससी की सिविल सेवा की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। सोशल मीडिया पर पास हुए अभ्यर्थियों को बधाई देने का सिलसिला शुरु हुआ। सोशल मीडिया पर लिस्ट भी शेयर की गई। सोशल मीडिया पर बधाई के बीच एक रोलनंबर और रैंक वायरल हो गई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बार परीक्षाओं में जो व्यक्ति 420वीं रैंक लाया है, उसका नाम राहुल मोदी है और वह जल्द ही प्रशासनिक सेवा में अफसर बनेगा। इस अभ्यर्थी का नाम और रैंक दोनों ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं।

जहां अभ्यर्थी के आगे का नाम ‘राहुल’, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के नाम से मिलता है, तो वहीं उसका सरनेम ‘मोदी’ पीएम नरेंद्र मोदी के नाम का है। यहां तक की राहुल मोदी नाम के इस व्यक्ति का रोल नंबर- 6312980 भी वायरल हो गया है। अब इस पर ही ट्विटर में दोनों नेताओं के मीम्स बनना शुरू हो गए हैं।

अनवर शेख नाम के एक व्यक्ति ने राहुल गांधी की पीएम मोदी से गले मिलते हुए एक फोटो पोस्ट कर लिखा, “यह है सदी का सबसे बड़ा विलय।”

वहीं, मनु नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, “जब जिंदगी आपको राहुल बनाए, तो राहुल मोदी बनिए, राहुल गांधी नहीं।” एक अन्य यूजर सत्यजीत ने लिखा, “यूपीएससी 2019 में पहली रैंक लाने वाला भी इता ट्रेंड नहीं हुआ, जितना 420वीं रैंक लाकर राहुल मोदी ट्रेंड हुआ है।”

हालांकि, शालू गोयल ने लिखा, “किसी को उसके नाम की वजह से चिढ़ाना ठीक नहीं, उसे यह पोजिशन उसकी कड़ी मेहनत की वजह से मिली है, लेकिन उसकी ट्रोलिंग देखना काफी खराब है।”

यह भी पढ़ें :  राम मंदिर भूमि पूजन के बीच जाने क्या‍ है राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया

यह भी पढ़ें :  रूस की कोरोना वैक्सीन पर डब्ल्यूएचओ को क्यों है संदेह?

यह भी पढ़ें :  बेरूत विस्‍फोट: 73 लोगों की मौत, 3700 से ज्‍यादा लोग घायल

फेसबुक यूजर विवेकानंद परशुराम सिंह ने राहुल मोदी की पहचान का खुलासा करने का दावा किया। उन्होंने लिखा, “मोदी भाई आज पूरे दिन ट्रेंड में रहे। लेकिन उन्हें खोजने की कोशिश किसी पत्रकार ने भी नहीं की। बस उनके मीम धूम मचाते रहे। हालांकि, ट्विटर पर मेरी राहुल मोदी भाई से मुलाकात हो गयी। राहुल मोदी नोहर, राजस्थान के रहने वाले हैं। इनके पिताजी का नाम गिरीश मोदी है। दिलचस्प है कि राहुल के भाई का नाम ‘कन्हैया मोदी’ है।”

इस साल देश में इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (आईएएस), इंडियन पुलिस सर्विस (आईपीएस), इंडियन फॉरेन सर्विस (आईएफएस) और इंडियन रेवेन्यू सर्विस (आईआरएस) जैसी कई पोस्ट्स के लिए 829 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें 304 लोगों ने जनरल कैटेगरी, 78 लोगों ने आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी, 251 का सेलेक्शन पिछड़ा वर्ग, 129 सेलेक्शन अनुसूचित जाति और 67 का अनुसूचित जनजाति वर्ग से हुआ है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com