जुबिली स्पेशल डेस्क
आईपीएल सितम्बर में होने जा रहा है। यूएई में इस बार आईपीएल का आयोजन होगा। कोरोना काल में बीसीसीआई की मेहनत रंग लाई और आईपीएल आखिर इस साल भी होगा। उधर आईपीएल के स्पॉन्सर को लेकर लगातार विवाद देखने को मिल रहा है।
दरअसल चीनी चीनी स्पॉन्सर को लेकर चारों ओर विरोध हो रहा है। हालांकि बीसीसीआई इसे जारी रखने के पक्ष में नजर आ रहा था लेकिन अब खबर आ रही है चीन को बीसीसीआई चीन को झटका देने का मन बना चुका है और इस साल वीवो स्पॉन्सर नहीं होगा।
ये भी पढ़े: …तो लड़कियों के साथ पार्टी करता था ये क्रिकेटर
ये भी पढ़े: किसने उठाया सचिन की काबिलियत पर सवाल
ये भी पढ़े: B’DAY SPL : वाकई ‘दीवार’ थी असरदार
इसको लेकर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में चीनी स्पॉन्सर का खुलकर विरोध देखने को मिला है। इसके बाद तय किया गया है कि आईपीएल 2020 में वीवी स्पॉन्सर नहीं होगा। हालांकि इस खबर की पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है लेकिन बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र की माने तो एक भारतीय कंपनी के साथ बीसीसीआई की बातचीत चल रही है।
BREAKING NEWS: VIVO won’t be the IPL sponsor this year. They will be back in 2021 and continue till 2023.
The IPL will have a new sponsor this edition IPL. #IPL2020 #IPL13 pic.twitter.com/HhjK6Vjq9i— ROHIT TV (Rohit Sharma FC) | #IPL2020 (@rohittv_45) August 4, 2020
ये भी पढ़े: … तो नहीं था WORLD CUP फाइनल फिक्स
ये भी पढ़े: बड़ी खबर : बूम-बूम अफरीदी को हुआ कोरोना
जानकारी तो यह भी मिल रही है कि अमेरिकी कंपनी भी आईपीएल को स्पॉन्सर करने के लिए उत्साहित नजर आ रही है। बता दें कि बीसीसीआई का 2022 तक वीवो के साथ कॉन्ट्रैक्ट है लेकिन बदले हुए स्थिति में वीवो 2021 से 2023 तक 1400 करोड़ रुपये की राशि के बदले स्पॉन्सर बने रह सकते हैं। कोरोना काल में इस बार आईपीएल 19 सितम्बर से यूएई में आयोजित किया जाएगा। अब देखना होगा कि इस बार के आईपीएल को कौन स्पॉन्सर करेगा।