Tuesday - 29 October 2024 - 8:44 AM

चीन को झटका दे सकता है BCCI

जुबिली स्पेशल डेस्क

आईपीएल सितम्बर में होने जा रहा है। यूएई में इस बार आईपीएल का आयोजन होगा। कोरोना काल में बीसीसीआई की मेहनत रंग लाई और आईपीएल आखिर इस साल भी होगा। उधर आईपीएल के स्पॉन्सर को लेकर लगातार विवाद देखने को मिल रहा है।

दरअसल चीनी चीनी स्पॉन्सर को लेकर चारों ओर विरोध हो रहा है। हालांकि बीसीसीआई इसे जारी रखने के पक्ष में नजर आ रहा था लेकिन अब खबर आ रही है चीन को बीसीसीआई चीन को झटका देने का मन बना चुका है और इस साल वीवो स्पॉन्सर नहीं होगा।

ये भी पढ़े: …तो लड़कियों के साथ पार्टी करता था ये क्रिकेटर

ये भी पढ़े: किसने उठाया सचिन की काबिलियत पर सवाल

ये भी पढ़े: B’DAY SPL : वाकई ‘दीवार’ थी असरदार 

इसको लेकर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में चीनी स्पॉन्सर का खुलकर विरोध देखने को मिला है। इसके बाद तय किया गया है कि आईपीएल 2020 में वीवी स्पॉन्सर नहीं होगा। हालांकि इस खबर की पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है लेकिन बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र की माने तो एक भारतीय कंपनी के साथ बीसीसीआई की बातचीत चल रही है।

ये भी पढ़े: … तो नहीं था WORLD CUP फाइनल फिक्स

ये भी पढ़े: बड़ी खबर : बूम-बूम अफरीदी को हुआ कोरोना

जानकारी तो यह भी मिल रही है कि अमेरिकी कंपनी भी आईपीएल को स्पॉन्सर करने के लिए उत्साहित नजर आ रही है। बता दें कि बीसीसीआई का 2022 तक वीवो के साथ कॉन्ट्रैक्ट है लेकिन बदले हुए स्थिति में वीवो 2021 से 2023 तक 1400 करोड़ रुपये की राशि के बदले स्पॉन्सर बने रह सकते हैं। कोरोना काल में इस बार आईपीएल 19 सितम्बर से यूएई में आयोजित किया जाएगा। अब देखना होगा कि इस बार के आईपीएल को कौन स्पॉन्सर करेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com