जुबिली स्पेशल डेस्क
सिंगापुर के अस्पताल में अमर सिंह ने निधन हो गया है। राजनीति में अमर सिंह का एक अलग कद हुआ करता था। हालांकि एक दौर ऐसा भी जब सपा में अमर सिंह अपनी खास पकड़ रखते थे। इतना ही नहीं मुलायम सिंह यादव भी उनका पर अच्छा खासा भरोसा रखते थे लेकिन बाद में सपा से उनका रिश्ता खराब हो गया है और सपा ने बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था लेकिन उनके निधन पर अखिलेश और शिवपाल ने दोनों ने उनको श्रद्धांजलि दी है। अखिलेश ने ट्वीटर पर पुरानी फोटो पोस्ट की।
यह भी पढ़ें : आदमी को चाहिए वक्त से डर कर रहे…
यह भी पढ़ें : कैसे नजदीक आए अमर-मुलायम
श्री अमर सिंह जी के स्नेह-सान्निध्य से वंचित होने पर भावपूर्ण संवेदना एवं श्रद्धांजलि. pic.twitter.com/YwNmeLk1Bk
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 1, 2020
इस फोटो पर गौर करे तो अमर सिंह , मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव एक साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान अखिलेश ने कहा कि अमर सिंह जी के स्नेह-सान्निध्य से वंचित होने पर भावपूर्ण संवेदना और श्रद्धांजलि। दूसरी ओर अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने शिवपाल यादव ने अमर सिंह के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया है।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : उस टाईपराइटर ने बदल दी अमर सिंह की किस्मत
यह भी पढ़ें : यूपी की इस यूनीवर्सिटी के लिए नहीं हैं वित्त उप समिति के कोई मायने
प्रिय मित्र श्री अमर सिंह जी के निधन की दुःखद खबर से निःशब्द हूं, स्तब्ध हूं और बेहद मर्माहत हूं। उनका जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार व समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।
श्रद्धांजलि…— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) August 1, 2020
उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है कि प्रिय मित्र अमर सिंह के निधन की दुखद खबर से निशब्ध हूं, स्तब्ध हूं और बेहद मर्माहत हूं। शिवपाल यादव ने बेहद भावुक ट्वीट में लिखा कि अमर सिंह का जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार व समर्थकों को यह दु:ख सहने की शक्ति दें।