जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में गुंडागर्दी की ऐसी तस्वीर सामने आई हैं, जिसे देखकर हर किसी का कालेजा कांप जाएगा।जानकारी के अनुसार, कथित गौ रक्षकों ने पहले तो बादशाहपुर कस्बे से पिकअप गाड़ी का करीब 8 किलोमीटर तक पीछा किया और गुरुग्राम की जुम्मा मस्जिद के पास पकड़ लिया और मस्जिद के पास ही चालक को हथोड़े से पीटना शुरु कर दिया।
A 25 year old transporting buffalo meat in a pick up truck from Ghasera to a shop near Gurgaon's Jama Masjid was allegedly beaten with sticks by a group of men this morning. Accused also allegedly misbehaved with police personnel who reached the spot. FIR lodged. @IndianExpress pic.twitter.com/UPUXjNfIpm
— Sakshi Dayal (@sakshi_dayal) July 31, 2020
इस मामले में पुलिस ने प्रदीप यादव नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह इस मामले में पहली गिरफ्तारी है। यह मामला 31 जुलाई की सुबह का बताया जा रहा है। इस घटना का किसी ने मोबाइल में वीडियो बना लिया, जिसमें साफ दिख रहा है कि कथित गौ रक्षक कितनी बेरहमी से गाड़ी चालक को बीच सडक गिरा कर हथोड़े से पीट रहे हैं। इतना ही नहीं ये सब गुरुग्राम पुलिस के जवानों के सामने और दर्जनों लोगों के सामने बीच सडक हो रहा था लेकिन किसी ने भी उसको बचाने की जहमत नहीं उठाई।
One person has been arrested for beating up a Nuh resident who was transporting buffalo meat from Ghasera village to Gurgaon this morning, police officials say, adding that investigation is underway to nab the others involved. @IndianExpress pic.twitter.com/3SMCOLk8Dh
— Sakshi Dayal (@sakshi_dayal) July 31, 2020
पिकअप चालक लुकमान को अधमरा करने के बाद कथित गौ रक्षक उसको उसी की गाड़ी में डालकर अगवा कर ले गए और वापिस बादशाहपुर ले जाकर पीटने लगे इतने में बादशाहपुर पुलिस थाने की पुलिस आई, जिसके बाद पुलिस ने लुकमान को छुड़वा कर पुलिस वैन में बिठा लिया तो कथित गौ रक्षक पुलिस से ही उलझ गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद सोहना से बीजेपी के विधायक संजय सिंह भी मौके पर पहुंचे और घायल को सड़क पर पड़े देखते रहे लेकिन किसी ने भी उसको अस्पताल पहुंचाने की जहमत तक नहीं उठाई।
पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घायल लुकमान के बयानों के आधार पर अज्ञात के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।
गाड़ी के मालिक का दावा है कि वो पिछले 50 सालों से मीट का कारोबार करते हैं और इस गाड़ी में भैंस का मीट लाया जा रहा था। पुलिस ने कथित गौ रक्षकों के खिलाफ केस दर्ज कर मीट का सैंपल जांच के लिए लैब में भेज दिया है।