- योगी सरकार का नया नियम, गाड़ी चलाते की फोन पर बात तो भरना होगा 10,000 रुपये जुर्माना
जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में यदि गाड़ी चलाते समय आप फोन पर बात करते हैं तो सावधान हो जाइये। योगी सरकार ने ट्रैफिक नियमों में काफी बदलाव किया है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए जुर्माने की राशि को दोगुने तक बढ़ा दिया है। अब बिना हेलमेट के बाइक और बिना सीट बेल्ट के कार चलाने वालों को भारी-भरकम चालान भरना पड़ेगा।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री की शिकायत करने वाली अधिकारी को पुलिस ने क्यों लिया हिरासत में ?
यह भी पढ़े: नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को क्यों टालना चाहते हैं ट्रंप ?
यह भी पढ़े: कम्युनिटी ट्रांसमिशन की अटकलों पर क्या बोली सरकार
मालूम हो कि इससे पहले ही केंद्र सरकार ने मोटर वाहन संशोधन कानून के जरिए देशभर में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने की राशि को बढ़ाया था। अब एक साल बाद यूपी में इसे बढ़ाया गया है।
यूपी सरकार ने सबसे कड़ा नियम फोन पर बात करते हुए गाड़ी चलाने वालों के लिए निर्धारित किया है। इससे पहले जहां इस उल्लंघन के लिए 1 हजार रुपए का जुर्माना लगता था, वहीं अब जुर्माना 10 गुना तक बढ़ा दिया गया है। यानी अब गाड़ी चलाने के दौरान फोन पर बात करने वालों पर 10 हजार रुपए की पेनल्टी लगाई जाएगी। इसी तरह एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को भी रास्ता न देने पर भी 10 हजार रुपए की पेनल्टी का प्रावधान किया गया है।
यह भी पढ़े: बाबा पर मेहरबान बैंक
यह भी पढ़े: एक अगस्त से बदलने जा रहें ये नियम
नए नियमों के अनुसरार अब बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने पर 500 रुपए की जगह 1 हजार रुपए जुर्माना लगेगा। वहीं, बिना सीट बेल्ट के कार चलाने पर भी जुर्माने की राशि इतनी ही होगी। दूसरी तरफ अगर कोई व्यक्ति दो बार नो-पार्किंग जोन में कार खड़ी कर देता है, तो उन्हें 1500 रुपए जुर्माना भरना होगा। जबकि इससे पहले पार्किंग के नियम तोडऩे पर पहली बार में 500 और दूसरी बार में एक हजार रुपए भरने पड़ते थे।