Tuesday - 29 October 2024 - 10:54 AM

Corona Update : पिछले 24 घंटे में सामने आये 52 हजार से अधिक मामलें

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश में भी कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटों में देश भर में 52,123 नए मामले सामने आए हैं। पहली बार देश में 24 घंटे में आंकड़ों की संख्या 50 हजार से ज्यादा हुई है। इसी के साथ देश में मरीजों की संख्या 16 लाख के करीब पहुंच गई है। जबकि बुधवार को 775 लोगों की मौत हुई जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 34हजार 968 पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना के अभी 5 लाख 28 हजार 242 एक्टिव केस हैं। अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 15 लाख 83 हजार 792 पहुंच चुकी है। वहीं, अच्छी खबर ये है कि अब तक 10 लाख 20 हजार 582 लोग कोरोना के संक्रमण से रिकवर कर चुके हैं।

दिल्ली में स्थिति नियंत्रण में

दिल्ली में कोरोना को लेकर लगातार हालात सुधर रहे हैं। राजधानी में रिकवरी रेट करीब 89 फीसदी हो गया है। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या 6 हज़ार से कम हो गई है।पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1 हजार 35 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या 1 लाख 33 हजार से ज्यादा पहुंच गई है।

ये भी पढ़े : 10 लाख के पार हुई कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या

ये भी पढ़े : आनलॉक-3 में क्या-क्या खुलेगा, पढ़े पूरी खबर

महाराष्ट्र में नौ हजार मामलें आये सामने

कोरोना के सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। इसके बाद मरीजों की कुल संख्या 4 लाख के पार पहुंच गई।अब तक राज्य में 14 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है। जबकि मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1100 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। मायानगरी में मरीजों की कुल संख्या 1 लाख 12 हजार के करीब पहुंच गई है।

स्कूल-कॉलेज 31 अगस्त तक बंद

सरकार की ओर से अनलॉक-3 के लिए जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार, मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम और एंटरटेनमेंट पार्कों पर पाबंदी जारी रहेगी। इसके अलावा 31 अगस्त तक स्कूल कॉलेज और दूसरे शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे।

50 लोग जा सकेंगे शादी में

अनलॉक 3 में वैवाहिक कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा लोगों को जमा होने पर लगी पाबंदी जारी रहेगी। साथ ही अंतिम संस्कार में भी 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते हैं।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन दुकानदारों के अनिवार्य होगा।सार्वजनिक जगहों पर पान, गुटखा, तंबाकू खाने पर प्रतिबंध जारी रहेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com