Tuesday - 29 October 2024 - 5:42 PM

कानपुर में बढ़ते अपराध के बाद योगी ने उठाया ये कदम

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ मौजूदा समय में योगी सरकार को अपराधी चुनौती देते नजर आ रहे हैं। सूबे में एकाएक अपराध चरम पर पहुंच गया है। इतना ही नहीं अपराधियों को अब खाकी का रत्ती भर भी खौफ नहीं रह गया है। हत्या, लूट, रेप व चोरी जैसी घटनाये लगातार उत्तर प्रदेश में बढ़ रही है। हाल के दिनों में यूपी का कानपुर शहर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।

कानपुर में जहां एक ओर अपराधी बुलंद हौसले के साथ खाकी को चुनौती दे रहे हैं तो दूसरी ओर कानपुर पुलिस का कामकाज भी सवालों के घेरे में है। दरअसल यहां पर दो घटनाए ऐसी हुई जो यूपी पुलिस की नींद उड़ा चुकी है।

चाहे विकास दुबे का मामला हो या फिर अब कानपुर के बर्रा थाना पुलिस को गच्चा देकर शातिर अपहर्ता फिरौती के 30 लाख रुपये लेकर फरार हो गए और अपहृत की हत्या का मामला।

करीब महीने भर पहले अपहृत पैथोलॉजी कर्मी संजीत यादव की दोस्तों ने ही हत्या कर दी और शव को पांडु नदी में फेंक दिया। दोनों घटना के बाद कानपुर पुलिस सवालों के घेरे में है।

आखिरकार योगी सरकार ने कानपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी को हटा दिया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में 15 आईपीएस अफसरों के तबादले शनिवार को कर दिया गया जबकि छह जिलों के कप्तान भी बदल दिए गए है

यह भी पढ़ें : गोधरा की यह मस्जिद बन गई कोरोना का अस्पताल

यह भी पढ़ें : सुशांत की फिल्म ने आईएमडीबी का रेटिंग सर्वर किया क्रैश

यह भी पढ़ें : आतंकियों को मार गिराने वाली क़मर गुल ने किससे सीखा एके -47 चलाना

एसएसपी दिनेश कुमार की जगह अलीगढ़ रेंज के डीआईजी डॉ पितिंदर सिंह को कानपुर का नया डीआईजी/एसएसपी नियुक्त किया गया है। दूसरी ओर कानपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी को झांसी का एसएसपी बना दिया है।

बता दें कि कानपुर के चौबेपुर के बिकरू गांव में सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपित विकास दुबे की कानपुर में एसटीएफ के साथ मुठभेड़  में मौत हो गई थी। इसके बाद से कानपुर एकाएक सुर्खियों में आ गया था। इतना ही नहीं कानपुर पुलिस का रवैया भी काफी खराब रहा है। कहा तो यह भी जा रहा था कि कानपुर पुलिस की मिलीभगत की वजह से विकास दुबे जैसे अपराधी पनपते हैं।

देखिये सूची

  • कानपुर के एसएसपी दिनेश पी हटाए गए
  • प्रीतिंदर सिंह कानपुर के SSP/DIG बने
  • दीपक कुमार DIG/SSP अयोध्या बनाए गए
  • के सत्य नारायण डीआईजी चित्रकूटधाम
  • आशुतोष कुमार डीआईजी पीएसी मुख्यालय
  • दीपक रतन डीआईजी अलीगढ़ रेंज बने
  •  दिनेश पी एसएसपी झांसी बनाए गए
  • सत्येंद्र कुमार एसपी लखीमपुर खीरी
  • यशवीर सिंह एसपी जालौन बनाए गए
  • लखनऊ डीसीपी दिनेश सिंह एसपी अमेठी
  • डी प्रदीप कुमार एसपी EOW वाराणसी
  • डॉ सतीश कुमार सेनानायक SDRF बने
  • ख्याति गर्ग डीसीपी लखनऊ बनाई गईं
  • आशीष तिवारी एसपी रेलवे झांसी बने
  • पूनम सेनानायक पीएसी आगरा बनाई गईं
  • अनिल राय डीआईजी बस्ती रेंज बनाए गए
  • इस बार आईपीएस के तबादलों में नया प्रयोग
  • कानपुर और अयोध्या में DIG लगाए गए
  • एसएसपी की जगह डीआईजी लगाए गए
  • प्रीतिंदर कानपुर और दीपक कुमार अयोध्या

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com