जुबिली न्यूज़ डेस्क
शिमला। कोरोना महामारी ने दुनिया को कई उतार- चढ़ाव का सामना कराया, कोई दो जून की रोटी को तरस रहा है तो कही भविष्य को लेकर चिंता बढ़ रही है। ऐसे में एक पिता को अपने बच्चें की पढ़ाई के लिए गाय बेचनी पड़ी हो तो समझा जा सकता है कि गरीबी में कैसे आटा गीला होता है।
बता दें कि एक गरीब परिवार को स्मार्टफोन खरीदने के लिए अपनी आय के स्रोत गाय को बेचना पड़ा है, वो भी महज 6000 रुपये में। कुलदीप कुमार को अपने बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन खरीदना जरूरी था।
ये भी पढ़े: EDITORs TALK : “राम मंदिर” की तारीख पर सवाल
ये भी पढ़े: यूपी में कितनी कामयाब होगी कांग्रेस की यह कोशिश
कुलदीप कुमार हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी तहसील के गुम्मर गांव में एक गौशाला में रहते है। उनकी बेटी अनु और बेटा वंश एक सरकारी स्कूल के चौथी और दूसरी कक्षा के छात्र हैं। जैसा कि राज्यभर के स्कूलों ने महामारी के मद्देनजर ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की हैं, ऐसे में उनके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट न होने से बच्चे पढ़ नहीं सकते थे।
कुलदीप के अनुसार उसने बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए जब स्मार्टफोन नहीं खरीदा तो उसे अपने बच्चों की पढ़ाई की चिंता सताने लगी इसलिए उसने अपनी गाय को 6,000 रुपये में बेचने का फैसला किया।
जबकि वह उस गाय का दूध बेचकर अपनी आजीविका चलाता था और उसकी पत्नी दिहाड़ी मजदूरी कर उसका सहयोग करती है। हालांकि गाय बेचने से पहले कुलदीप स्मार्टफोन खरीदने के लिए लोन लेने बैंकों और निजी ऋणदाताओं के पास भी गया, लेकिन बात नहीं बनी।
हालांकि समस्या अब भी बनी हुई है, क्योंकि एक फोन से दो बच्चों की पढ़ाई मुमकिन नहीं है। कुलदीप को वो लाभ नहीं मिल रहे हैं, जो गरीबों को मिलते हैं।
ये भी पढ़े: लखनऊ वासी हो जाएं अलर्ट, कोरोना के बीच नए संकट ने दी दस्तक
ये भी पढ़े: पायलट मुद्दे पर सुप्रीम फैसले का इंतज़ार करें स्पीकर