Wednesday - 30 October 2024 - 4:05 PM

राहुल गांधी ने बताई कोरोना काल में मोदी सरकार की उपलब्धियां

जुबिली न्यूज़ डेस्क

राजस्थान में जारी राजनीतिक संग्राम को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण काल में ही लगातार कांग्रेस की सरकारें गिरा रही हैं।

ये भी पढ़े: राजस्थान के बाद पायलट को दिल्ली से भी दूर करना चाहते हैं गहलोत

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा है, ‘कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां:

  • फरवरी- नमस्ते ट्रंप
  • मार्च- MP में सरकार गिराई
  • अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई
  • मई- सरकार की 6वीं सालगिरह
  • जून- बिहार में वर्चुअल रैली
  • जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश

इसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में ‘आत्मनिर्भर’ है।’

ये भी पढ़े: Corona Update : 28 हजार के पार हुआ मरने वालों का आंकड़ा

राहुल गांधी के ट्वीट के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उसी अंदाज में हर महीने की अलग-अलग उपलब्धियां गिनवाई, जिनमें शाहीन बाग से लेकर राजस्थान की लड़ाई तक शामिल है।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विटर पर लिखा कि राहुल गांधी जी अपने पिछले 6 महीने की उपलब्धियों पर आप भी ध्यान दें..

• फरवरी: शाहीन बाग और दंगे

• मार्च: ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश को गंवाना

• अप्रैल: प्रवासी मजदूरों को उकसाना

• मई: कांग्रेस की ऐतिहासिक हार की छठी सालगिरह

• जून: चीन का बचाव करना

• जुलाई: राजस्थान में कांग्रेस पतन के कगार पर

इतना ही नहीं प्रकाश जावड़ेकर ने आगे लिखा कि राहुल बाबा आप भारत की उपलब्धियां भी लिख लें, जिनमें कोरोना के खिलाफ जंग जारी है, औसतन केस के मुकाबले में देश की स्थिति बेहतर है, एक्टिव केस और मौत के आंकड़े में अमेरिका के मुकाबले भारत की स्थिति बेहतर है। आपने मोमबत्तियां जलाने का मजाक उड़ाकर देश की जनता और कोरोना वॉरियर्स का मजाक उड़ाया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com