जुबिली न्यूज़ डेस्क
भारत में कोरोना वायरस भयानक रूप लेता जा रहा है। देश में अब कोरोना मरीजों की संख्या 11लाख 55 हजार हो चुकी है।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 37हजार 140 नए मामलें सामने आये हैं। इसके पहले रविवार को रिकॉर्ड 40 हजार 425 मामलें सामने आये थे। वहीं एक दिन में 587 मरीजों की मौत भी हुई है। इससे मरने वालों का आंकड़ा 28 हजार के पार हो गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के अनुसार, कोरोना के अभी 4 लाख 2 हजार 529 एक्टिव केस हैं। जबकि अब तक 28 हजार 84 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात ये है कि 7 लाख 24 हजार 577 मरीज स्वास्थ्य हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में बेकाबू कोरोना
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां बीते दिन कोरोना के 8240 नए मामले सामने आए। जबकि 176 लोगों की मौतें हुई है। इससे कुल मामलों की संख्या अब 3 लाख 18 हजार 695 हो गई है। इनमें 1लाख 75 हजार 029 लोग रिकवर हो चुके हैं जबकि 1लाख 31 हजार 334 सक्रिय मामले शामिल हैं।
ये भी पढ़े : स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल रही है ये तस्वीर
ये भी पढ़े : लालजी टंडन : सभासद से लेकर राज्यपाल तक का सफ़र
ये भी पढ़े : बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर आई है
वहीं मुंबई में कोरोना के 1043 नए मामले सामने आए, 965 डिस्चार्ज और 41 मौतें दर्ज की गईं। 23 हजार 865 सक्रिय मामलों, 72 हजार 650 डिस्चार्ज और 5752 मौतों सहित मामलों की कुल संख्या 1 लाख 02 हजार 267 है।
दिल्ली में घट रहे केस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलें लगातार घट रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 954 केस आए हैं। करीब 50 दिन के बाद यह पहला मौका है, जब राष्ट्रीय राजधानी में एक हजार से कम मामलें आए हैं। अच्छी बात ये हैं कि दिल्ली में रोजाना करीब 10 हजार या इससे अधिक टेस्ट हो रहे हैं।
यूपी और आंध्र प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के पार
उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में सोमवार को मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के पार हो गया। यूपी में पिछले 24 घंटे में 1,913 नए मामलें सामने आये। यहां संक्रमितों की संख्या अब 51हजार 160 पहुंच गई है। वहीं, आंध्र प्रदेश में सोमवार को 4,074 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। यहां अब तक 53,724 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके।
एक कंपनी में मिले 288 मामलें
हरिद्वार के सिडकुल स्थित एक कंपनी में 288 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं और करीब 400 कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। 168 स्वास्थ्यकर्मी इन पॉजिटिव कर्मियों के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में लगे हैं। शहर भर में 150 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन बनाये जा रहे हैं।