जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों के आंकड़े रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 लाख के आंकड़े को पार कर गया है। देशभर में कोरोना के 11,18,043 कंफर्म केस हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 40,225 नए मामले सामने आए हैं और 681 लोगों की मौत हुई है।
देश में केवल दिनों में कोरोना वायरस के एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वहीं, अभी तक 700087 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। रोगियों के ठीक होने की दर फिलहाल 62.86 प्रतिशत है। हालांकि, इस जानलेवा वायरस की वजह से अभी तक कुल 27,497 लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़े: भगोड़े मेहुल चोकसी के खिलाफ ED ने फाइल की नई चार्जशीट
देश में अब भी 3,73,379 एक्टिव केस हैं। इससे पहले मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोविड-19 के मामलों में मृत्यु दर घट रही है और फिलहाल यह 2.49 प्रतिशत है। इसका श्रेय अस्पतालों में भर्ती मरीजों के बेहतर क्लीनिकल प्रबंधन को जाता है।
मंत्रालय ने कहा कि भारत, दुनिया में कोविड-19 के मरीजों की सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में एक है। मंत्रालय ने बताया कि कुल 13791,869 नमूनों की जांच की जा चुकी है। प्रति दस लाख लोगों में से 9994.1 लोगों की जांच की जा रही है। देश में कुल 1,262 जांच प्रयोगशाला हैं, जिनमें सरकारी क्षेत्र की 889 और 373 निजी प्रयोगशालाएं शामिल हैं। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 26 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़े: विकास दुबे के करीबी जयकांत वाजपेयी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान दो और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इस रोग से अब तक मरने वालों की संख्या 179 हो गई है। इसके साथ ही इस अवधि में संक्रमण के 1,412 नए मामले सामने आने से कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 26,379 हो गई है।
वहीं, गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 965 नए मामले सामने आए जिसके साथ रविवार को यहां कोविड-19 के कुल 48,441 मामले हो गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 20 और संक्रमित मरीजों की मौत के साथ राज्य में संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 2,147 हो गई।