जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर के लिए तीन या पांच अगस्त को भूमि पूजन हो सकता है. फाइनल तारीख प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सहमति मिल जाने के बाद घोषित हो जायेगी. राम मंदिर के भूमि पूजन में प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया जा रहा है. भगवान राम का मंदिर अब और भी भव्य होगा. 161 फिट ऊंचे इस मंदिर में पांच गुम्बद बनाए जायेंगे.
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने बताया कि राम मंदिर साढ़े तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा. इसके निर्माण के लिए देश के दस करोड़ परिवारों से आर्थिक सहायता ली जायेगी. राम मंदिर भारतीय जनता पार्टी का वह एजेंडा है जिस पर उत्तर प्रदेश और केंद्र में कई बार सरकारें बन चुकी हैं. नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में सुप्रीम कोर्ट से इस मसले का हल हुआ.
यह भी पढ़ें : ईरान में ढाई करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित: रूहानी
यह भी पढ़ें : सोनू पंजाबन ने जेल में खाया ज़हर, अस्पताल ले जाया गया
यह भी पढ़ें : विकास दुबे इनकाउंटर के बाद जय वाजपेयी पर शिकंजा कसना शुरू
यह भी पढ़ें : बैंकों के डेढ़ लाख करोड़ हड़पने वाले डिफाल्टर्स के नाम हुए सार्वजनिक, ये रही लिस्ट
राम मंदिर के भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शामिल होने की बात शुरू से ही कही जाती रही है. प्रधानमन्त्री के कार्यक्रम के मद्देनज़र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या का दौरा कर चुके हैं.