जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. जिस्म फरोशी का हाई प्रोफाइल रैकेट चलाने वाली सोनू पंजाबन ने तिहाड़ जेल में आज जहर खाकर जान देने की कोशिश की. जेल प्रशासन ने समय रहते उसे दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में दाखिल करा दिया जहाँ अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है.
तिहाड़ के जेल नम्बर छह में कुछ ही दिन पहले सोनू पंजाबन को लाया गया था. उसे किसी मामले में दोषी करार दिया जा चुका है लेकिन सज़ा का एलान होना अभी बाकी है.
सोनू पंजाबन हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने के मामले में पूरे देश में बदनाम है. बालीवुड उस पर फिल्म भी बना चुका है. पुलिस ने उस पर मकोका के तहत केस दर्ज किया है. सोनू पंजाबन ने अपने कुछ मेडिकल टेस्ट के लिए हाईकोर्ट से दो महीने के लिए ज़मानत पर रिहा करने की अपील की थी. हाईकोर्ट ने 31 मई को उसे एक महीने की अंतरिम ज़मानत दी भी थी.
यह भी पढ़ें : विकास दुबे इनकाउंटर के बाद जय वाजपेयी पर शिकंजा कसना शुरू
यह भी पढ़ें : बैंकों के डेढ़ लाख करोड़ हड़पने वाले डिफाल्टर्स के नाम हुए सार्वजनिक, ये रही लिस्ट
यह भी पढ़ें : राजस्थान : आरोपियों ने क्यों किया वॉयस सैंपल देने से मना
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मैं विकास दुबे हूँ कानपुर वाला
सोनू पंजाबन को पचास हज़ार रुपये के बांड पर इसलिए एक महीने की जमानत दी गई थी क्योंकि डाक्टरों को शक है कि उसे कैंसर है लेकिन जेल के डॉक्टर जेल के अस्पताल में यह टेस्ट कर पाने में सक्षम नहीं हैं. ज़मानत पर जाने के बाद वह एक महीने बाद जेल में वापस आ गई थी. जेल आकर उसने ज़हरीला पदार्थ क्यों खा लिया यह जांच के बाद ही पता चल पायेगा.