Tuesday - 29 October 2024 - 2:40 PM

गहलोत पर क्‍यों बरसी मायावती

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क 

राजस्थान में ऑडियो टेप कांड को लेकर सियासत गरमाने लगी है। भारतीय जनता पार्टी के बाद अब बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए एक के बाद एक दो ट्वीट किए। उन्होंने इस ट्वीट के जरिए कांग्रेस को दगाबाज बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दूसरी बार उनके साथ दगाबाजी की है।

Bahujan Samaj Party supremo Mayawati holds a press conference at her party office in Lucknow on Saturday. Express Photo by Vishal Srivastav. 27.04.2019.

उन्होंने कहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फोन टेप कराकर असंवैधानिक काम किया है। इतना ही नहीं उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।

अपने पहले ट्वीट में मायावती ने लिखा, ‘जैसाकि विदित है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने पहले दल-बदल कानून का खुला उल्लंघन व बीएसपी के साथ लगातार दूसरी बार दगाबाजी करके पार्टी के विधायकों को कांग्रेस में शामिल कराया और अब जग-जाहिर तौर पर फोन टेप कराके इन्होंने एक और गैर-कानूनी व असंवैधानिक काम किया है।’

मायावती ने लगातार दो ट्वीट किए। दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘इस प्रकार, राजस्थान में लगातार जारी राजनीतिक गतिरोध, आपसी उठा-पठक व सरकारी अस्थिरता के हालात का वहां के राज्यपाल को प्रभावी संज्ञान लेकर वहां राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करनी चाहिए, ताकि राज्य में लोकतंत्र की और ज्यादा दुर्दशा न हो।’

इससे पहले राजस्थान में कांग्रेस द्वारा बीजेपी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद अब बीजेपी ने रणदीप सुरजेवाला समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश से संबंधित एक कथित ऑडियो क्लिप के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम जोड़ने पर रणदीप सुरजेवाला और गोविंद सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

वहीं,  सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने शुक्रवार को एसओजी (SOG) में एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) में भी एफआईआर दर्ज करा दी है। इस बारे में एसओजी के डीजी आलोक त्रिपाठी की ओर कहा गया है कि ब्यूरों में जो एफआईआर दर्ज की गई है वो भ्रष्टाचार को लेकर हुई है। हॉर्स ट्रेडिंग मामले दोनों जांच एजेंसियों में पहले से ही जांच कर रही है और अब सरकार ऑडियो क्लिप्स मामले में भी कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी में है।

दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस पूरे प्रकरण पर कहा कि कांग्रेस की सरकार सियासी ड्रामा कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में तथाकथित बनाम प्रत्यक्ष का मामला है। हाईकमान से लड़ाई हाईकोर्ट तक पहुंची है। कांग्रेस के घर की लड़ाई सड़क पर पहुंच गई है।

पात्रा ने कहा, अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री बनने के बाद शीतयुद्ध की स्थिति बनी रही। राजस्‍थान में इमरजेंसी के हालात हैं। उन्‍होंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की।

ये भी पढ़े: प्रियंका ने बताया यूपी में कैसे बढ़ रहा है कोरोना, कहा- सरकार के पास नहीं कोई जवाब

संबित पात्रा ने कहा, राजस्थान में कांग्रेस का राजनीतिक ड्रामा हम देख रहे हैं। ये षड्यंत्र, झूठ फरेब और कानून को ताक पर रखकर कैसे काम किया जाता है, उसका मिश्रण है। वहां जो राजनीतिक नाटक खेला जा रहा है, वो यही मिश्रण है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com