जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के मामलें दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिन यहां करीब 160 से अधिक मामलें सामने आये। ऐसे में दिन पर दिन कोरोना के मामलें बढ़ने पर कई ऐसे होटल और पार्क हैं जिन्हें कोविद केयर सेंटर में तब्दील किया गया है। इस कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है।
राजधानी स्थित आनंदी वाटर पार्क को कोविद केयर सेंटर बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के निर्देश पर आनंदी वाटर पार्क को L1 लेवल का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। यहां बिना लक्षण वाले कोविड पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा।
हालांकि इस दौरान आनंदी वाटर पार्क में संक्रमित मरीजों को खुद इलाज का खर्च देना होगा। साथ ही आनंदी वाटर पार्क में रहने का भी किराया देना होगा। इसके लिए वहां कमरों का किराया 1800 से 2000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़े : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34,884 नए केस आए सामने
ये भी पढ़े : कोरोना इम्पैक्ट : मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र स्थगित
ये भी पढ़े : महिला अधिकारी का मुख्यमंत्री पर आरोप, कहा-ड्रग तस्कर को छोड़ने के लिए…
इसके अलावा लखनऊ के 5 निजी अस्पताल व तीन होटलों में भी कोरोना का इलाज मिलेगा। इसमें निजी अस्पतालों में चंदन अस्पताल अथर्व अस्पताल, मेयो अस्पताल, अल्टिस अस्पताल, शेखर अस्पताल शामिल है। इसमें कुल 190 बेड हैं। वहीं होटल लीवाना, होटल आनंदी, होटल पिकेडली में भी अब कोरोना का इलाज मिलेगा।
बता दें कि अब तक उत्तर प्रदेश में 43 हजार 440 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 1046 लोग दम तोड़ चुके हैं। इसके साथ ही 26 हजार 675 लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं।
जबकि पूरे देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 लाख 3 हजार 831 से ज्यादा हो चुका है, जिनमें से 25 हजार 602 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 6 लाख 35 हजार 757 मरीज इलाज से ठीक हो चुके हैं।