जुबिली स्पेशल डेस्क
बीते कुछ दिनों से आईपीएल को लेकर तमाम बाते सामने आ चुकी है। इतना ही नहीं आईपीएल इस साल शुरू होगा या नहीं, इसको लेकर भी कयासों का दौर जारी है। आईपीएल अगर भारत में आयोजित नहीं होता है तो कहां होगा इसको लेकर बीते दिनों खबरे आती रही है।
कहा यह भी जा रहा है कि टी-20 विश्व कप आयोजित नहीं होगा कि उसकी जगह आईपीएल कराया जा सकता है। इन तमाम बातों के बीच एक राहत भरी खबर आ रही है आईपीएल 26 सितम्बर से यूएई में आयोजित होगा।
हालांकि कोरोना की वजह से भारत में इस साल आईपीएल आयोजित नहीं होगा। इसमें किसी को कोई शक नहीं है लेकिन बीसीसीआई ने आईपीएल को यूएई में कराने का मन बना लिया है।
यह भी पढ़ें : क्यों सुशांत क्यों? आखिर तुमने ऐसा क्यों किया?
यह भी पढ़े : …तो क्वारंटाइन होने को क्यों तैयार है TEAM INDIA
हालांकि बीसीसीआई इस पर अभी कोई ठोस जानकारी नहीं दे रहा है लेकिन मीडिया रिपोट्र्स में दावा किया गया है कि आईपीएल इस बार यूएई में आयोजित होगा। टूर्नामेंट यूएई में 26 सितंबर को शुरू होगा और 6 नवंबर को आईपीएल का फाइनल मैच खेला जाएगा।
ये भी पढ़े: … तो नहीं था WORLD CUP फाइनल फिक्स
ये भी पढ़े: बड़ी खबर : बूम-बूम अफरीदी को हुआ कोरोना
आईपीएल का पूरा कार्यक्रम अगस्त में सामने आ सकता है। बीसीसीआई ने आईपीएल का पूरा खाका तैयार कर लिया है। जानकारी यह भी मिल रही है कि भारतीय क्रिकेटर बहुत जल्द यूएई पहुंचकर आईपीएल की तैयारी भी कर सकते हैं। बीसीसीआई आईपीएल के लिए भारतीय क्रिकेट पांच हफ्ते विशेष टे्रनिग के लिए यूएई भेज सकता है। मीडिया रिपोट्र्स में कहा गया है कि बीसीसीआई यूएई में आईपीएल आयोजित करने के लिए मंजूरी ले रही है।
बता दें कि इस साल आईपीएल 29 मार्च को खेला जाना था लेकिन कोरोना की वजह से बीसीसीआई ने अपने कदम पीछे करते हुए इसे टाल दिया था लेकिन अब बीसीसीआई इसको कराना चाहता है। मीडिया के हवाले से एक खबर यह भी चल रही है कि टी-20 विश्व कप को कोरोना की वजह से टाला जा सकता है। इसी वजह से आईपीएल की संभावना बढ़ गई है।