जुबिली न्यूज़ डेस्क
बालीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री रेखा कोरोना टेस्ट कराने को राजी हो गई हैं. रेखा के सेक्योरिटी गार्ड के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका बंगला कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया गया था. बीएमसी ने उसे सील भी कर दिया था लेकिन रेखा ने अपना कोरोना टेस्ट नहीं कराया था. बताया जाता है कि रेखा तो अपना बंगला सैनेटाइज़ कराने के लिए भी तैयार नहीं हुई थीं.
बीएमसी कर्मचारियों के अनुसार रेखा के दरवाज़े पर तैनात दो सेक्योरिटी गार्ड में से एक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीएमसी की टीम तत्काल उनके बंगले को सैनेटाइज़ करने के लिए पहुँची थी. वह लोग उनके दरवाज़े पर दस्तक देते रहे लेकिन न तो उनका दरवाज़ा खुला और न ही अन्दर से कोई जवाब मिला. बीएमसी ने रेखा के बंगले को कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित करते हुए वहां बोर्ड लगा दिया और बंगले को पूरी तरह से सील कर दिया.
रेखा के बाद उनके पड़ोसी जावेद अख्तर के बेटे-बेटी फरहान अख्तर और जोया अख्तर के सेक्योरिटी गार्ड भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो रेखा के बंगले पर बीएमसी की टीम फिर पहुँची. इस बार वहां तैनात कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने पूरे बंगले को खुद सैनेटाइज़ कर लिया है. यहाँ किसी को आने की ज़रूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें : रेखा ने कोरोना टेस्ट कराने से क्यों किया इनकार ?
यह भी पढ़ें : …जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर पहुंचा कोरोना
यह भी पढ़ें : ‘इस साल के आखिर तक अमेरिका को मिल जाएगी कोरोना वैक्सीन’
यह भी पढ़ें : एएमयू में छात्रा को धमकी देने वाले के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
खबर है कि आज रेखा की मैनेजर फरजाना ने खुद बीएमसी को फोन किया और दो-तीन दिन के भीतर अपना और रेखा दोनों का कोरोना टेस्ट कराकर बीएमसी के पास रिपोर्ट भेजने को कहा है.