जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 2061 नये मामले सामने आये, जबकि 34 और मरीजों की मौत होने के साथ ही गुरुवार को मृतक संख्या बढ़कर 1046 हो गई।
अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 2061 नये मामले सामने आये। राज्य में संक्रमण के कुल 43, 444 मामले हैं जबकि 34 और मौतों के साथ मृतक संख्या बढ़कर 1046 हो गई है।
ये भी पढ़े: 17 जुलाई को इंसानी खून से लाल हो गया था सोनभद्र का उम्भा गाँव
ये भी पढ़े: मंदी से एशिया- प्रशांत की कंपनियों पर पड़ेगा दबाव: मूडीज
प्रसाद ने बताया कि 26, 675 लोग पूर्णतया ठीक होकर अस्पताल से छुटटी पा चुके हैं जबकि राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 15,723 है।
उन्होंने बताया कि पृथक वार्ड (आइसोलेशन वार्ड) में 15, 723 लोगों को रखा गया है, जिनका चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित अस्पताल, कोविड केयर सेंटर या फिर मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। कुल 4123 लोगों को पृथकवास केन्द्रों (फेसिलिटी क्वारंटीन) में रखा गया है । उनके नमूने लेकर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़े: कर्ज से मुक्ति दिलाएगा बारिश का पानी, करें ये उपाय
ये भी पढ़े: नीतीश राज में कोविड सेंटर का ये हैं हाल
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कुल 48,086 नमूनों की जांच की गयी। इस प्रकार अब तक 13,25,327 नमूनों की जांच की जा चुकी है। पूल टेस्टिंग के माध्यम से बुधवार को पांच पांच नमूनों के 2443 पूल लगाये गये, जिनमें से 371 पाजिटिव निकले जबकि दस दस नमूनों के 319 पूल लगाये गये, जिनमें से 46 पाजिटिव पाये गये।
उन्होंने बताया कि राज्य के जिन शहरों, एनसीआर और अन्य जिन बड़े शहरों में संक्रमण बढ़ रहा है, उसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिन्ता व्यक्त की है। इस बारे में गहन विचार विमर्श हो रहा है। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और झांसी के हालात की समीक्षा लगातार की जा रही है कि संक्रमण को कैसे नियंत्रित किया जाए।
ये भी पढ़े: इस आरोप में पूर्व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरेस्ट
ये भी पढ़े: …जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर पहुंचा कोरोना
जानें यूपी के जिलों का हाल
पिछले 24 घंटे के अंदर सबसे अधिक 308 नये मरीज राजधानी लखनऊ में मिलें। इसके अलावा गाजियाबाद में 179, गौतम बुद्ध नगर 143, झांसी में 113 तथा चंदौली में 100 मरीज मिले हैं। वहीं मेरठ में 63, आगरा में 17, कानपुर नगर में 51, सहारनपुर में 16, फिरोजाबाद में चार, मुरादाबाद में 59, वाराणसी में 78, रामपुर में नौ, जौनपुर में 18, बस्ती में 21, बाराबंकी में 17, अलीगढ़ में 21, हापुड़ में 31, बुलंदशहर में 17, सिद्धार्थनगर में 12, अयोध्या में 29, गाजीपुर में पांच, अमेठी में पांच, आजमगढ़ में दो, बिजनौर में दो, प्रयागराज में 56, संभल में 16, बहराइच में 19, संतकबीरनगर में 20, प्रतापगढ़ में चार, मथुरा में छह, सुल्तानपुर में 42, गोरखपुर में 49, मुजफ्फरनगर में 27, देवरिया में 21, रायबरेली में चार, लखीमपुर खीरी में एक, गोंडा में 12, अमरोहा में 27, अंबेडकरनगर में एक, बरेली में 39, इटावा में छह, हरदोई में 58, महाराजगंज में 11, फतेहपुर में चार, कौशांबी में 16, कन्नौज में नौ, पीलीभीत में तीन, शामली में एक, बलिया में 67, जालौन में तीन, सीतापुर में छह, बदायूं में एक, बलरामपुर में छह, चित्रकूट में चार, मैनपुरी में 12, मिर्जापुर में तीन, फर्रूखाबाद में छह, उन्नाव में 33, बागपत में 13, औरैय्या में एक, एटा में पांच, बांदा में आठ, हाथरस में एक, मऊ में 13, कानपुर देहात में आठ, शाहजहांपुर में 10, कासगंज में दो, कुशीनगर में 16, महोबा में नौ, सोनभद्र में 52, हमीरपुर में छह तथा ललितपुर में 26 नये केस मिले हैं।
ये भी पढ़े: तो क्या सचिन को फिर गले लगायेंगे राहुल ?