Tuesday - 29 October 2024 - 12:51 PM

एएमयू में छात्रा को धमकी देने वाले के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

जुबिली न्यूज डेस्क

अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाला वाला देश का जाना-माना अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों के घेरे में है। दरअसल बुलंदशहर की रहने वाली हिंदु छात्रा को सोशल मीडिया पर हिजाब पहनाने की धमकी दी गई है। इसके बाद मामलें ने टूल पकड़ लिया। छात्रा ने इस मामलें की शिकायत एसएसपी को दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बताया जा रहा है कि एएमयू में पढने वाली छात्रा को धमकी देने वाला शख्स एएमयू छात्र है। इस मामले में राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने भी एसएसपी को पत्र लिखा है।

जानकारी के अनुसार, छात्रा ने एएमयू में हिंदु छात्र-छात्राओं के साथ कैसा व्यवहार होता है इसको लेकर ट्वीट किया था। हिंदु छात्रा ने ट्वीट कर लिखा था कि ‘हिंदू लड़कियों को एएमयू हॉस्टल में खुद को कवर करने के लिए मजबूर किया जाता है। भारतीय शिक्षा हमें कवर रहने के लिए सिखा रही है अन्यथा यह हमारे पहनावे किसी आदमी को उत्तेजित करेंगे।’

एएमयू के छात्र ने दी धमकी

इस ट्वीट के बाद एएमयू के एक छात्र ने धमकी भरा रिप्लाई भी किया है। छात्र ने लिखा कि, कौन से हॉस्टल में आपको नंगा घुमने से मना किया जा रहा है। साथ ही लिखा कि ‘इंशाअल्लाह आपको भी हिजाब पहनाया जाएगा, वह भी पीतल का।’ इसके बाद कई छात्रों ने इस पर कमेंट किया।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

छात्र के इस रिप्लाई के बाद छात्रा बुरी तरह से डर गई। और मामलें की शिकायत एएमयू प्रशासन से लेकर पुलिस को भेजी है। फ़िलहाल एएमयू प्रशासन ने मामले में जांच शुरू कर है। वहीं पुलिस ने धारा 504,506,67 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। हिन्दू छात्रा के इस मैसेज के बाद कैम्पस में राजनीति तेज हो गई है।

क्या कहना है एएमयू प्रशासन का

इस मामले में एएमयू के प्रोफेसर मुफ्ती जाहिद का कहना है कि कोई मुसलमान छात्र एएमयू में किसी भी मुस्लिम लड़की को भी अखलाकी तौर पर कह सकता है कि ऐसे कपड़े ना पहने, जिससे कि कोई समस्या हो। यह हिंदुस्तान की तहजीब है। अगर कोई मुसलमान लड़का किसी हिंदु लड़की से हिजाब का इस्तेमाल करने की बात कह रहा है तो ये बेहद शर्मनाक है।

क्या बोले एसपी क्राइम

एसपी क्राइम ने सीओ तृतीय को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। सीओ ने बताया कि सिविल लाइन थाने में एएमयू के बीआर्क के छात्र इल्म राहबर दानिश के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बता दें कि ऐसे पहली बार नहीं हुआ है जब एएमयू सुर्ख़ियों में है। इससे पहले जिन्ना की फोटो, सीएए का मुखालिफ मुज़ाहिरे और भी कई बार एएमयू सुर्खियों में रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com