जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. राष्ट्रपति भवन और राजभवनों में अपनी इंट्री दर्ज कराता हुआ कोरोना अब मुख्यमंत्री आवास तक जा पहुंचा है. लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 5 कालीदास मार्ग स्थित सरकारी आवास में तैनात दो सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मुख्यमंत्री आवास के आउटर सुरक्षा सर्किल में ड्यूटी दे रहे PAC के दो जवानों के संक्रमित पाए जाने के बाद यूपी के स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले इधर तेज़ी से बढ़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के पांच मंत्री और उनके परिवार इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन के मीडिया सेल के दो कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें : रेखा ने कोरोना टेस्ट कराने से क्यों किया इनकार ?
यह भी पढ़ें : निजी अस्पतालों में कोरोना इलाज की लागत निर्धारित करने पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : अब राष्ट्रपति भवन और राजभवनों में ठिकाना तलाशने लगा है कोरोना
यह भी पढ़ें : कोरोना ने विश्व- संस्कृति के साथ ही काम की प्रकृति को भी बदल दिया: PM मोदी
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़कर 41 हज़ार 383 हो चुकी है. एक हज़ार से ज्यादा लोगों की प्रदेश में मौत हो चुकी है. मरने वालों में कुछ डॉक्टर भी शामिल हैं. कोरोना की रफ़्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रोजाना 16 सौ से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. कोविड-19 अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ की पहले से कमी है. इस रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगा तो हालात और भी खराब हो सकते हैं.