Monday - 28 October 2024 - 11:36 AM

दलित किसान दंपति पर बर्बरता के मामलें में नपे एसपी और कलेक्टर

जुबिली न्यूज़ डेस्क

पुलिस को जनता की रक्षक माना जाता है लेकिन वही रक्षक जब भक्षक बन जाए जो किस पर भरोसा किया जा सकता है। मध्य प्रदेश के गुना में एक मामला सामने आया है जोकि वाकई में दिल दुखाने वाला है। और इस घटना को अंजाम दिया है पुलिस वालों ने। दरअसल गुना में एक दलित किसान दंपती के साथ प्रशासन के अधिकारियों की मार पीट का कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

घटना की जो तस्वीरें सामने आई हैं वो दिल दुखाने वाली हैं। क्योंकि इस तस्वीरों में एक तरफ पुलिस दलित किसान दंपति पर लाठियां बरसा रही है तो दूसरी तरफ उनके बच्चे रो रहे हैं और अपने मां बाप को बचाने के लिए कोशिश कर रहे हैं।

इस घटना पर विवाद तब बढ़ा जब इसका वीडियो वायरल होने लगा। इसके बाद सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी कर एक्शन लिया। उन्होंने गुना के कलेक्टर और एसपी दोनों को हटा दिया। साथ ही जांच के आदेश भी दे दिए हैं। वहीं घटना के बाद से विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है।

वहीं इस घटना के बाद से सियासत बढ़ गयी है। बीते दिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर हमला किया था तो वहीं आज बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है।मायावती ने लिखा कि बीजेपी दलितों के हित की बात करती है, लेकिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। कांग्रेस और भाजपा राज में कोई अंतर नहीं है।

जबकि बीते दिन कमलनाथ ट्वीट कर कहा था कि, ‘ये शिवराज सरकार प्रदेश को कहां ले जा रही है? ये कैसा जंगल राज है? गुना में कैंट थाना क्षेत्र में एक दलित किसान दंपत्ति पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज।’

क्या था मामला

गुना में मॉडल कॉलेज निर्माण के लिए करीब 20 बीघा जमीन जगनपुर क्षेत्र में आवंटित की गई थी। इस जमीन पर कई सालों से एक शख्स ने अतिक्रमण किया हुआ था, कुछ समय पहले राजस्व और पुलिस की टीम ने मिलकर इस अतिक्रमण को हटवा दिया था। अतिक्रमण हटाने के बाद भी ज़मीन पर कॉलेज का निर्माण तो शुरू नहीं हुआ लेकिन यहां राजकुमार अहिरवार नाम के व्यक्ति ने खेतीबाड़ी जरुर शुरू कर दी।

ये भी पढ़े : खाकी का ये चेहरा आपको भी डरा सकता है…

ये भी पढ़े : राहुल ने इशारों-इशारों में पायलट को दिया ये संदेश

इसके बाद बीते दिन गुना के स्थानीय प्रशासन का दस्ता जेसीबी लेकर यहां पहुंचा और राजकुमार अहिरवार के खेत में बोई जा चुकी फसल पर जेसीबी चलवा दी। ये सब होता देख राजकुमार ने काफी मिन्नत की लेकिन जब कार्रवाई नहीं रुकी तो उसने प्रशासन की टीम के सामने ही कीटनाशक पी लिया।

पति को कीटनाशक पीते देख पत्नी में भी उसी बोतल से कीटनाशक पी लिया। इसके बावजूद प्रशासन ने जबरन पिटाई करते हुए दंपति को जीप में बैठकर ले गई। दूसरी तरफ बच्चे रोते रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com