जुबिली न्यूज़ डेस्क
दरभंगा। एटीएम को सॉफ्ट टारगेट बनाने के चक्कर में चोर अक्सर ऐसी मुसीबत में घिर जाते है, जिससे उनकी साजिश नाकामयाब होती है। अक्सर आपको भी सुनने में आता होगा की चोर एटीएम उखाड़ ले गए, वो इसलिए क्योंकि कैश नहीं निकाल पाते है इसलिए पूरी मशीन ही काटकर ले जाना उनकी मजबूरी सी हो जाती है, लेकिन इस बार चोर एटीएम को ठेले पर लादकर गए है।
इतना ही नहीं रास्ते में मशीन तोड़कर कैश निकालने की कोशिश भी की। लेकिन, नाकाम होने पर पकड़े जाने की डर से वहीं मशीन छोड़कर भाग गए। सुबह मामले की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़े: राहुल ने इशारों-इशारों में पायलट को दिया ये संदेश
ये भी पढ़े: वेस्टइंडीज के पास इतिहास रचने का मौका
बता दें कि ये एटीएम बिहार के दरभंगा स्तिथ लालबाग पानी टंकी के पास स्थित उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का था, जिसके प्रबंधक देही शरण के मुताबिक एटीएम में 13.44 लाख रुपए थे, जो सुरक्षित हैं।
ये भी पढ़े: मुकेश अंबानी ने AGM में किए ये बड़े ऐलान
ये भी पढ़े: इस किरदार में लोगों को पसंद आ रही विद्या
पुलिस ने इस मामले में एटीएम रखने की जगह से सटे आलमारी कारखाने के संचालक को हिरासत में लिया है, पूछताछ की जा रही है। वहीं घटनास्थल के सामने से एक वाहन चालक दबोचा गया है। हिरासत में लिए गए लोगों के बारे में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।
बदमाशों को एटीएम काटने और उठाकर ले जाने में दो घंटे का समय लगा। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से पता चला है कि देर रात दो बजे बदमाश एटीएम में घुसे। सुबह चार बजे एटीएम निकाल निकल साथ ले गए।
एटीएम काटने और उठाकर ले जाने दौरान तीन बदमाशों का चेहरा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कैद है। हालांकि आंशका व्यक्त की जा रही है कि घटना में और बदमाश शामिल हो सकते हैं। फिलहाल चेहरा कैद होने वाले तीनों बदमाशों की खोज तेज हो गई है।
ये भी पढ़े: वह तस्वीर खींचने आया तो लाश बोली…
ये भी पढ़े: जमीन के बाद अब इतिहास पर नेपाल की दावेदारी
ये भी पढ़े: विकास दुबे के बाद इस कांड को लेकर फिर चर्चा में आई कानपुर पुलिस