Wednesday - 30 October 2024 - 8:47 AM

Corona Update : पिछले 24 घंटे में सामने आये रिकॉर्ड 29 हजार 429 नए मामलें

  • दुनिया में कोरोना वायरस का जानलेवा कहर जारी
  • भारत में कोरोना से अब तक 9,36,181 लोग बीमार
  • देश में कोरोना से 24 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत

जुबिली न्यूज डेस्क

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 9 लाख 36 हजार 181 हो गई है। बीते दिन देश में 29 हजार 429 नए मामलें सामने आये हैं जबकि 582 मरीजों की जान गई। ये अभी तक एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा आंकड़े हैं। सबसे अधिक केस आने के मामले में भारत दुनिया में तीसरे और मौत के मामले में चौथे नंबर पर है।

जारी किये गये ताजा आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को देश में 582 लोगों की मौत हुई है। इससे ये आंकड़ा बढ़कर 24 हजार 309 पहुंच गया है। राहत की बात ये हैं कि बीते दिन 20 हजार 968 मरीज ठीक भी हुए। अब तक 5 लाख 92 हजार 31 मरीज रिकवर हो चुके हैं। ये भी एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। जबकि कोरोना के अभी 3 लाख 19 हजार 840 एक्टिव केस हैं।

 

पहला एकेडमिक इंस्टिट्यूट बना आईआईटी दिल्ली

आईआईटी दिल्ली देश का ऐसा पहला एकेडमिक इंस्टिट्यूट बन गया है, जिसने कोरोना की टेस्टिंग मैथड डेवलप की है। उसने इसका नॉन-एक्स्क्लूसिव ओपन लाइसेंस कंपनियों को दे दिया है। इस एक किट की कीमत 500 रुपए रखी गई है। लेकिन देखना होगा कि कंपनियां मुनाफा कमाने की कोशिश में इसे किस कीमत पर बेचती हैं।

कई शहरों में शुरू होगा लॉकडाउन

आज रात से बेंगलुरु सहित दक्षिण कर्नाटक में 22 जुलाई तक लॉकडाउन लागू किया जा रहा है। इसके अलावा, श्रीनगर में रेड जोन इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। प्रशासन के मुताबिक, इस दौरान लोगों को घरों से निकलने की इजाजत नहीं है। साथ ही पश्चिम बंगाल में 19 जुलाई तक और बिहार में भी दस दिनों का लॉकडाउन लगाया जा रहा है।

लगातार बढ़ रहे केस

भारत में भी तमाम प्रयासों के बावजूद लगातार मामलें बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में जून में जो मामलें रोजाना 18-19 हजार आ रहे थे, वो अब यानी जुलाई में 27-28 हजार में बदल गए हैं। जुलाई के महीने में देश में 3.30 लाख नए मामलें आ गए हैं। 14 जुलाई की रात तक देश में 9.36 लाख मामलें हो चुके हैं और 24.31 हजार मौतें हो चुकी हैं।

ये भी पढ़े : करोड़ों की कमाई करने वाले विकास दुबे ने कितना दिया इनकम टैक्स ?

ये भी पढ़े : आखिर कैसे गहलोत अपना किला बचाने में कामयाब हुए?

ये भी पढ़े : …तो अब नहीं होगा विदेशी छात्रों का वीजा रद्द

जुलाई में कोरोना के कारण भारत में करीब 7 हजार मौतें हुई हैं। जुलाई में सबसे अधिक केस आने के मामले में भारत दुनिया में तीसरे और मौत के मामले में चौथे नंबर पर है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com