जुबली न्यूज़ डेस्क
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में ग्रुप बी और ग्रुप सी नॉन मिनिस्ट्रियल, नॉन गजेटेड और कॉम्बैटाइज्ड पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली सीआरपीएफ पैरामेडिकल एग्जाम 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आगामी 20 जुलाई 2020 से आरंभ होने जा रही है।
ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 निर्धारित की गयी है और लिखित परीक्षा 20 दिसंबर 2020 को आयोजित की जानी है।
सीआरपीएफ पैरामेडिकल एग्जाम 2020 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीवार फोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट, crpf.gov.in पर जारी किये जाने वाले नोटिफिकेशन के अनुसार अप्लाई कर पाएंगे।
सीआरपीएफ पैरामेडिकल एग्जाम 2020 भर्ती के लिए डीएवीपी को जारी विज्ञप्ति के अनुसार इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, हेड कॉन्सटेबल, कॉन्सटेबल के कुल 789 पदों के लिए भर्ती की जानी है।
इन पदों के लिए योग्यता मानदंड पदों के लिए अनुसार अलग-अलग है जो कि मैट्रिकुलेशन के लेकर ग्रेजुएशन तक है और साथ ही सम्बन्धित स्पेशियलाइजेशन में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।
वहीं अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित है और विभिन्न पदों के लिए अनुसार शारीरिक मानदंड निर्धारित किये गये हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
सीआरपीएफ पैरामेडिकल एग्जाम 2020 के माध्यम से भर्ती किये जाने वाले पदों के लिए चयन प्रक्रिया में शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट / स्क्रीनिंग ऑफ डॉक्यूमेंट्स और मेडिकल एग्जाम के चरण शामिल हैं।
उम्मीदवारों के लिए इन पदों के अनुसार निर्धारित चयन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में सफल घोषित किया जाना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें : लालू की वायरल तस्वीर पर सुशील मोदी ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : क्या मानेंगे सचिन पायलट?