Wednesday - 30 October 2024 - 6:40 AM

देश के सबसे अमीर मंदिर के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

नौ सालों से चल रही कानूनी लड़ाई के बाद देश के सबसे अमीर मंदिर को चलाने का अधिकार एक शाही परिवार को मिल गया है। सुप्रीम कोर्ट ने केरल के तिरुअनंतपुरम स्थित श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के प्रबंधन में त्रावणकोर के राजपरिवार के अधिकार को मान्यता दे दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने केरल हाईकोर्ट का फैसला पलटते हुए श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के प्रबंधन का अधिकार त्रावणकोर के पूर्व शाही परिवार को सौंप दिया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मंदिर के प्रबंधन के लिए बनने वाली मुख्य कमिटी में राजपरिवार की मुख्य भूमिका रहेगी।

ये भी पढ़े: ‘मर्ज बढ़ता गया, ज्यों ज्यों दवा की’

गौरतलब है कि पद्मनाभ मंदिर में वित्तीय गड़बड़ियों को लेकर प्रबंधन और प्रशासन के बीच पिछले 9 सालों से कानूनी विवाद चल रहा था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अब यह मामला शांत होता दिख रहा है।  शाही परिवार के प्रबंधन में शामिल होने तक फिलहाल तिरुअनंतपुरम के जिला जज की अध्यक्षता वाली कमेटी मंदिर की व्यवस्था देखेगी।

बताया जाता है कि मंदिर के पास तकरीबन दो लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है। 9 साल पहले जब मंदिर के तहखाने खोले गए थे, तब लाखों करोड़ के खजानों को देखकर देश ही नहीं दुनिया भर के लोगों की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा था।

padmnabh swami mandir: पद्मनाभः 5 हजार साल ...

ये भी पढ़े:  तो क्या दुनिया की 77% कंपनियों के राजस्व में आयी कमी

देश का सबसे अमीर मंदिर माने जाने वाले पद्मनाभ का निर्माण कब हुआ था, इसकी ठीक-ठीक जानकारी किसी को नहीं है। इतिहासकार बताते हैं कि यह मंदिर लगभग 5 हजार साल पुराना है। धर्मशास्त्र के विद्वान बताते हैं कि जब मानव सभ्यता कलियुग में पहुंची थी, तभी इस मंदिर का निर्माण कराया गया था।

हालांकि, मंदिर की संरचना को देखकर कहा जाता है कि इसकी स्थापना सोलहवीं सदी में त्रावणकोर के राजाओं ने की थी। साल 1750 में महाराज मार्तंड वर्मा ने खुद को पद्मनाभ मंदिर का दास घोषित कर दिया था। इसके साथ ही पूरा राजघराना मंदिर से जुड़ गया और उसकी सेवा में जुट गया। बताया जाता है कि राजा मार्तंड ने अपनी सारी संपत्ति मंदिर को दान कर दी थी। शाही घराने के अधीन एक ट्रस्ट आज भी मंदिर की देखरेख करता है।

भारत के 10 सबसे अमीर मंदिर (Top 10 Richest ...

ये भी पढ़े: कोरोना महामारी : खतरे में है महिलाओं और नवजातों का जीवन

त्रावणकोर राजपरिवार के सदस्य खुद को पद्मनाभस्वामी का दास कहते हैं। वे भगवान की संपत्ति से एक भी पैसा न लेने को संकल्पबद्ध हैं। मंदिर से बाहर निकलते वक्त राजपरिवार के सदस्य पैरों में लगी रेत साफ कर देते हैं। वे पद्मनाभस्वामी से संबंधित रेत का एक कण भी घर नहीं ले जाते।

पद्मनाभ मंदिर में 6 तहखाने हैं। सात सदस्यीय टीम अब तक मंदिर के पांच तहखाने खोल चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने छठा तहखाना खोलने पर रोक लगा दी है। अब तक खोले जा चुके तहखानों से दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का खजाना बरामद हो चुका है। यह केंद्रीय शिक्षा बजट और राज्य बजटों से भी ज्यादा है।

भारत का सबसे अमीर मंदिर ...

ये भी पढ़े: लीक तो ‘पुरानी’ है, पर राह नई है

बताया जाता है कि त्रावणकोर के महाराज ने बेशकीमती खजाने को इस मंदिर के तहखाने और मोटी दीवारों के पीछे छुपाया था। इसके बाद हजारों सालों तक किसी ने इन दरवाजों को खोलने की हिम्मत नहीं की। इस तरह से बाद में इसे शापित माना जाने लगा। कथाओं के अनुसार, एक बार खजाने की खोज करते हुए किसी ने 7वें दरवाजे को खोलने की कोशिश की, लेकिन कहते हैं कि जहरीले सांपों के काटने से सबकी मौत हो गई।

मंदिर में भारी मात्रा में खजाने की मौजूदगी ज्ञात है। मलयाली कवि उल्लूर एस. परमेश्वर द्वारा संग्रहीत ‘प्रधानपेट्टा मथिलकोम’ दस्तावेजों में इसका जिक्र है। दस्तावेजों में गुप्त कमरों का उल्लेख है, जिनसे अब खजाना निकाला जा रहा है।

NBT

त्रावणकोर 1949 में ही भारतीय संघ में शामिल हो गया था, लेकिन मंदिर का प्रबंधन अब भी राजपरिवार के लोगों के पास है। प्राचीनकाल में त्रावणकोर की सीमाएं कन्याकुमारी से एर्नाकुलम स्थित अलुवा तक फैली थीं। उस वक्त केरल की राजधानी पद्मनाभपुरम (अब तमिलनाडु में) थी। बाद में तिरुअनंतपुरम को इसकी राजधानी बना दिया गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com