जुबिली न्यूज़ डेस्क
‘दिल बेचारा’ ये वो फिल्म है जो शायद सिनेमा में रिलीज़ होती तो बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ देती। लेकिन कोरोना ने उससे ये हक़ भी छीन लिया। दरअसल ये फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म हैं। जो डिज्नी हॉटस्टार पर 25 जुलाई को रिलीज़ हो रही है।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है जिसने यूट्यूब पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। ऐसे ही फिल्म के टाइटल सांग को तीन करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। अब इस फिल्म की को-स्टार स्वास्तिका मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस अनदेखे वीडियो में स्वास्तिका, सुशांत के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए स्वास्तिका ने इमोशनल कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा कि वह हमेशा सुशांत को एक खुशमिजाज और जिंदादिल इंसान के तौर पर ही याद रखेंगी। स्वास्तिका ने ये वीडियो जैसे ही शेयर किया वैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सुशांत के फैंस इस वीडियो पर काफी इमोशनल भी हो रहे हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि, ‘उसने किजी के साथ डांस किया और फिर मेरे साथ डांस किया… मैं सुशांत को हमेशा ऐसे ही याद रखूंगी। सिंपल, खुशमिजाज और जिंदादिल इंसान। सितारों के बीच भी ऐसे ही नाचना.. शुक्रिया मुकेश छाबड़ा इस खूबसूरत पल को कैमरे में कैद करने के लिए। मैं इस याद को हमेशा संजो कर रखूंगी।’
स्वास्तिका के इस वीडियो को शेयर करने के बाद से अभी तक ढ़ाई लाख से ऊपर लाइक मिल चुके हैं। कई लोग कमेंट में सुशांत के इस वीडियो को देख इमोशनल होने की बात भी लिख रहे हैं।
गौरतलब है कि स्वास्तिका हाल ही में अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ में नजर आई थीं। वह फिल्म ‘दिल बेचारा’ में लीड एक्ट्रेस संजना सांघी की मां के किरदार में नजर आने वाली हैं। इससे पहले स्वास्तिका, सुशांत के साथ 2015 में आई उनकी फिल्म ‘ब्योमकेश बक्शी’ में भी नजर आ चुकी हैं।