जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना काल के पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले टेस्ट में इंग्लैंड को चार विकेट से धूल चटकार तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली है। दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट 16 जुलाई को मैनचेस्टर में होगा। साउथेम्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के अंतिम दिन दिन रविवार को वेस्टइंडीज ने 200 रनों का पीछा करते हुए छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 204 जबकि दूसरी पारी में 313 रन बनाये थे।
वहीं वेस्टइंडीज की पहली पारी 318 रन पर खत्म हुई थी। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की तरफ से जर्मेन ब्लैकवुड के 95 रन की जोरदार पारी खेलकर वेस्टइंडीज को जीत की राह दिखा डाली। हालांकि वेस्टइंडीज ने तीन विकेट केवल 38 रन पर खो दिए थे। इससे पहले इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 313 रन का स्कोर बनाया है। इसके साथ ही वेस्टइंडीज को यह मुकाबला जीतने के लिए 200 रनों जरूरत थी।
Holder's got Stokes! ☝️
England are four down, with a lead of 135 runs.#ENGvWI SCORECARD ▶️ https://t.co/J9IrapSl4x pic.twitter.com/45JErnmjgZ
— ICC (@ICC) July 11, 2020
ये भी पढ़े: B’DAY SPL : वाकई ‘दीवार’ थी असरदार
ये भी पढ़े: B’DAY SPL : माही ने वो किया जो किसी ने नहीं सोचा
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से खेलों की दुनिया में ब्रेक लगा हुआ था लेकिन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई लेकिन इस दौरान स्टेडियम में दर्शकों की इंट्री पर बैन लगा हुआ है।
इंग्लैंड की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा जाक क्राउली (76) रन का योगदान दिया जबकि डोम सिबले (50), कप्तान बेन स्टोक्स (46) के अलावा रोरी बर्न्स (42) रन बनाये है। वेस्टइंडीज की तरफ से शेनॉन गैब्रियल ने 5, रोस्टन चेस तथा अल्जारी जोसफ ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि कप्तान जेसन होल्डर को एक विकेट मिला। बता दें कि इंग्लैंड ने 204 रन बनाए थे, जबकि विंडीज ने 318 रन बनाये थे।
यह भी पढ़ें : क्यों सुशांत क्यों? आखिर तुमने ऐसा क्यों किया?
यह भी पढ़े : …तो क्वारंटाइन होने को क्यों तैयार है TEAM INDIA