जुबिली न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों खास अंदाज में अपना क्वारेंटाइन इंजॉय कर रही हैं। हाल ही में उऩ्होने अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वो फ़िलहाल दुबई में ही फंसी हुई हैं और भारत लौटने का इंतजार बेसब्री से कर रही हैं। दुबई में रहकर वो डांसिंग से लेकर योग के अलावा कई ऐसे काम कर रही हैं जिसकी वजह से वो सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं।
दरअसल मौनी ने सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीर शेयर की हैं जोकि जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में मौनी बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मौनी ब्लैक कलर का शोल्डर लेस टॉप पहने नजर आ रही हैं जोकि उनके लुक को और ज्यादा आकर्षित बना रहा है।
https://www.instagram.com/p/CCa34Fhpv8X/?utm_source=ig_web_copy_link
इस तस्वीर को शेयर करते हुए मौनी ने कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा कि ‘in love with the new Iconic Lumine watch by @danielwellington। The dual tone finish and Swarovski ®️ crystals on the dial just effortlessly make my attire look more chic! You must check it out! #danielwellington #iconiclinklumine’
https://www.instagram.com/tv/CCWDUL-Jqpq/?utm_source=ig_web_copy_link
इससे पहले उन्होंने एक डांस वीडियो भी शेयर किया था जोकि खूब वायरल हो रहा था। इस वीडियो में वो पॉप्युलर फ्रेंच सिंगर Édith Piaf के साल 1945-46 में हिट हुए सिग्नेचर सॉन्ग La Vie en rose पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। इस गाने में उनका सेन्सुअस मूव्स को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CCQYFPwJxRL/?utm_source=ig_web_copy_link
उनके इस वीडियो को देखकर हिना खान से लेकर आशका गोराडिया, विकास गुप्ता, अर्जुन बिजलानी, आमना शरीफ और दिशा परमार जैसे टीवी स्टार्स भी इम्प्रैस हो गए और उनकी जमकर तारीफ की।
https://www.instagram.com/p/CCN9Bj_J2WD/?utm_source=ig_web_copy_link
यही नहीं डांस वीडियो के अलावा मौनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जो मिनटों में ही सोशल मीडिया पर छा जाती हैं। इन तस्वीरों में मौनी बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं।
https://www.instagram.com/p/CCORTrfpYGT/?utm_source=ig_web_copy_link
वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘मुगल’ में नजर आएंगी। ये दोनों फिल्में 2020 में ही रिलीज हो सकती हैं।हालांकि अभी इन फिल्मों की रिलीज़ डेट घोषित नहीं की गयी हैं
https://www.instagram.com/p/CCQEFn-pcf-/?utm_source=ig_web_copy_link