जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए नया प्लान बनाया है। बीजेपी सरकार प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए वीकेंड लॉकडाउन फॉर्मूला लागू करने जा रही है। अब कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यूपी में अब हर हफ्ते वीकेंड लॉकडाउन लगेगा।
यानी प्रदेश में हर हफ्ते शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा। सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे। इस नियम के लागू होने के बाद प्रदेश में सभी बाजार और दफ्तर हफ्ते में केवल पांच दिन ही खुलेंगे। बताया जा रहा है कि योगी सरकार आज ही इसकी घोषणा करेगी।
ये भी पढ़े: पायलट ने बढ़ाई गहलोत की धड़कने
बताया जा रहा है कि वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने का यह फैसला सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई टीम इलेवन की बैठक में लिया गया था। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ट्रांसमिशन चेन तोड़ने के लिए यह निर्णय लिया गया।
इससे पहले यूपी में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने शुक्रवार (10 जुलाई) की रात 10 बजे से सोमवार (13 जुलाई) की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का आदेश जारी किया था। तभी से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने का यह प्लान लंबा चलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर इसके संकेत दे दिए थे।
ये भी पढ़े: विकास दुबे का आखिरी वीडियो, देखा-क्या
बता दें कि यूपी से पहले कर्नाटक सरकार भी वीकेंड लॉकडाउन का फॉर्मूला अपना रही है, कर्नाटक सरकार भी पहले ही वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर चुकी है। कर्नाटक में 2 अगस्त तक हर शनिवार और रविवार को सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे।