- देश में 22 हजार 163 पहुंची मृतकों की संख्या
- अब तक 5 लाख 15 हजार से अधिक लोग स्वस्थ
जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना के मामलों ने पिछले सारे रिकॅार्ड तोड़ दिए हैं। जारी किये गये ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में 27 हजार 112 नए मामलें सामने आए हैं। जबकि बीते दिन 519 लोगों की मौत हुई हैं। इससे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 लाख 20 हजार 916 पहुंच गई है। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 22 हजार 163 पहुंच गया है।
जारी किये गये आकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना से रिवकरी रेट 62.78% है। देश में कुल केसों में से 2 लाख 83,हजार 407 एक्टिव मामलें हैं। जबकि बीते दिन 19,873 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इससे ये आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 15 हजार 385 पहुंच गया है।
कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए देश में अब तक 1.1 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। आईसीएमआर के अनुसार, नौ जुलाई तक देश में 1 करोड़ 13 लाख 7 हजार 2 टेस्ट हो चुके हैं जिनमें से 2 लाख 82 हजार 511 सैंपल की जांच गुरुवार को हुई।
महाराष्ट्र में सात हजार से ज्यादा मामलें
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को रिकॉर्ड 7 हजार 862 नए मामलें सामने आए और 226 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 2 लाख 38 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 9 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
कर्नाटक सरकार अपार्टमेंट्स को बनाएगी कोविड केयर सेंटर
कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कर्नाटक सरकार ने RWA, अपार्टमेंट्स को अपने कोविड केयर सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण आयुक्त के अनुसार इन कोविड केयर सेंटर्स में कोरोना संक्रमित उन मरीजों को रखा जाएगा, जो एसिम्पटोमेटिक हैं।
यूपी में दो दिन का लॉकडाउन
यूपी सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 3 दिन का लॉकडाउन लागू कर दिया है। शुक्रवार की देर रात 10 बजे से लागू हुआ लॉकडाउन 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक रहेगा। लॉकडाउन के बावजूद शनिवार की सुबह दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली।
ईडन गार्डन को क्वारंटीन सेंटर बनाएगी बंगाल सरकार
कोलकाता पुलिस ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया को पत्र लिखकर ईडन गार्डन के पांच ब्लॉक तत्काल प्रभाव से आवंटित करने का अनुरोध किया। ताकि यहां पुलिस के कर्मचारियों के लिए क्वारंटीन सेंटर बनाया जा सके