जुबिली स्पेशल डेस्क
पुणे। कोरोना वायरस पूरे भारत में लगातार खतरनाक हो रहा है। लॉकडाउन लगाने के बावजूद कोरोना कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आलम तो यह है कि पूरे देश में आठ लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में है। ऐसे में कई राज्यों में दोबारा लॉकडाउन लगाने की तैयारी है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने संक्रमण के मामलों की बढ़ती संख्या के बीच पूरे राज्य में सोमवार तक 55 घंटे के लॉकडाउन का फैसला किया है। लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे से लागू होगा और सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा। अब खबर है कि महाराष्ट्र में कोरोना को देखते हुए पुणे, उससे सटे पिंपरी चिंचवाड़ समेत जिले के कई अन्य हिस्सों में 10 दिनों का लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें : वैज्ञानिकों ने बनाया कोरोना वायरस को मारने वाला एयर फिल्टर
यह भी पढ़ें : यूपी : सीएम योगी ने कोरोना टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर 35 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के दिए निर्देश
जानकारी के मुताबिक यह लॉकडाउन 13 जुलाई से शुरू होगा और 23 जुलाई तक खत्म होगा। लॉकडाउन लगाने का फैसला उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने लिया है। महाराष्ट्र में कोरोना लगातार खतरनाक हो रहा है।
यह भी पढ़ें : कोरोना : कहां-कहां चल रहा है वैक्सीन पर काम
यह भी पढ़ें : कोरोना : वैक्सीन का अभी करना होगा इंतजार
इतना ही नहीं पुणे में गुरुवार को 1803 नये कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में वहां पर लॉकडाउन को फिर से लगाया जा रहा है ताकि कोरोना को काबू किया जा सके। हालांकि लॉकडानउन के दौरान दूध की दुकान, दवा की दुकानें, क्लीनिक ही खुले रहेगे जबकि आवश्यक सेवाये भी जारी रहेगी।