Tuesday - 29 October 2024 - 5:27 PM

सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़

जुबिली न्यूज़ डेस्क

सुशांत सिंह राजपूत दुनिया छोड़कर जा चुके हैं। उनकी आकस्मिक मौत से देश को तगड़ा झटका लगा। उनकी मौत के बाद से उनके फैन्स भी शॉक में हैं। इस बीच सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया। इस फिल्म के ट्रेलर का  सुशांत के फैंस  काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे, जोकि अब ख़त्म हो गया।

सुशांत की मौत के बाद फिल्म निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने इसे OTT पर रिलीज करने का फैसला किया है। हालांकि पहले इस फिल्म की रिलीज़ डेट पोस्टपोन कर दी गई थी। अपने इस चहेते ऐक्टर की इस फिल्म की झलकियां देखने के लिए उनके फैन्स पलकें बिछाए इंतजार कर रहे हैं। इतना ही नहीं ट्विटर पर #DilBecharaTrailer ट्रेन्ड भी हो रहा है।

फिल्म में सुशांत के साथ संजना संघी भी नजर आने वाली हैं। इससे पहले संजना ने सुशांत की मौत पर ना सिर्फ वीडियो रिलीज कर दुख जताया था बल्कि ये भी कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें अपनी डेब्यू फिल्मों को ऐसे रिलीज होते देखना पड़ेगा। अब जब दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज होने वाला है तो संजना काफी नर्वस हैं। वे सुशांत को अपने साथ महसूस कर सकती हैं।

संजना संघी ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में संजना दूर कहीं देख रही हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘किसी ने मुझे नहीं बताया था कि ट्रेलर रिलीज से पहले इतनी नर्वसनेस होती है। मेरे पेट में रम्ब्लिंग हो रही है। मैं आप सबको और उसे (सुशांत को) अपने साथ महसूस कर सकती हूं। #DilBechara।

संजना ने लिखा- ‘ओए? तुम्हारे गंदे जोक्स पर मुझे तब तक हंसना है जब तक मेरे पेट में दर्द नहीं हो जाता। हैम एंड चीज ऑमलेट खाने में और चाय पीने में तुम्हारे साथ कंपटीशन लगाना है। स्क्र‍िप्ट को लेकर बहस करनी है कि किसकी स्क्र‍िप्ट ज्यादा फट चुकी है क्योंकि हम अंतहीन काम करते थे।

यहां देखें ट्रेलर

तुम्हारी एनर्जी के साथ खुद को भी खड़े रखना है। जब तुम कहते थे- चल ना थोड़ा डांस करते हैं, वो भी किसी टफ सीन के बीच। युवल नोआ हरारी और फ्रयूड की किताबों पर हमारी सोच को लेकर बहस करनी है।’

बता दें कि दिल बेचारा को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। फैन्स ने इस फिल्म को थिएटर में देखने की मांग की थी।  हालांकि कोरोना वायरस के चलते ऐसा नहीं हो सकता।

इसके साथ ही सुशांत के फैन्स भी कई तरह के रिएक्शन सोशल मीडिया पर दे रहे हैं।फैंस तरह तरह के मीम्स बना कर सुशांत की फिल्म के ट्रेलर को सपोर्ट कर रहे हैं।

फैंस सुशांत के सपोर्ट में आकर कह रहे हैं- इतना लाइक मारो कि यू-ट्यूब धुंआ-धुंआ हो जाए। इस फिल्म के लिए डिमांड हो रही थी कि फिल्म थिएटर में रिलीज हो। लेकिन फिल्म ऑनलाइन रिलीज की जा रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com