जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस की एक टीम पर बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चला दीं, जिसमें डीएसपी देवेंद्र मिश्रा और थाना प्रभारी समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। अपराधी विकास दूबे साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। पुलिस की टीम हिस्ट्री शीटर विकास दूबे के घर पर मौजूद है।
यूपी पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर की इस घटना में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों के प्रति शोक और अपनी संवेदना व्यक्त की है।
CM Yogi Adityanath has expressed his condolence to the families of the 8 Police personnel who lost their lives after being fired upon by criminals in Kanpur. He has directed DGP HC Awasthi to take strict action against criminals, he also sought report of the incident. (file pic) pic.twitter.com/YLK3vpsy5n
— ANI UP (@ANINewsUP) July 3, 2020
सीएम योगी ने घटना की रिपोर्ट तलब की है और साथ ही डीजीपी एचसी अवस्थी से अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। सीएम योगी ने पूरे मामले की रिपोर्ट भी मांगी है।
कानपुर की दुखद घटना में पुलिस के 8 वीरों की शहादत को श्रद्धांजलि!
उप्र के आपराधिक जगत की इस सबसे शर्मनाक घटना में ‘सत्ताधारियों और अपराधियों ‘की मिलीभगत का ख़ामियाज़ा कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों को भुगतना पड़ा है.
अपराधियों को जिंदा पकड़कर वर्तमान सत्ता का भंडाफोड़ होना चाहिए.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 3, 2020
दूसरी ओर विपक्ष कानपुर मामले को लेकर योगी सरकार पर हमलावर है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि कानपुर की दुखद घटना में पुलिस के 8 वीरों की शहादत को श्रद्धांजलि! यूपी के आपराधिक जगत की इस सबसे शर्मनाक घटना में ‘सत्ताधारियों और अपराधियों ‘की मिलीभगत का ख़ामियाज़ा कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों को भुगतना पड़ा है। अपराधियों को जिंदा पकड़कर वर्तमान सत्ता का भंडाफोड़ होना चाहिए।
‘रोगी सरकार’ के जंगलराज में ‘हत्या प्रदेश’ बने उप्र के कानपुर में दबिश के दौरान सत्ता संरक्षित अपराधियों द्वारा हमले में CO समेत 8 पुलिसकर्मि शहीद, अत्यंत दुखद! आत्मा को शांति दे भगवान! शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना!1-1 करोड़ ₹ मुआवजे का हो ऐलान। सत्ता कनेक्शन का हो पर्दाफाश! pic.twitter.com/tbpncy8ics
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 3, 2020
समाजवादी पार्टी ने सरकार को ‘रोगी सरकार’ करार दिया है।कानपुर घटना पर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि ‘रोगी सरकार’ के जंगलराज में ‘हत्या प्रदेश’ बने उप्र के कानपुर में दबिश के दौरान सत्ता संरक्षित अपराधियों द्वारा हमले में CO समेत 8 पुलिसकर्मि शहीद, अत्यंत दुखद! आत्मा को शांति दे भगवान! शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना! 1-1 करोड़ ₹ मुआवजे का हो ऐलान, सत्ता कनेक्शन का हो पर्दाफाश।
लोग कंधे पर घूमाने का काम करते थे।
जिस अपराधी ने आज घटना को अंजाम दिया है उसने एक राज्यमंत्री की भी हत्या की थी।यदि वो इतना बड़ा हिस्ट्रीशीटर था तो अब तक जेल से बाहर क्यूँ था?
सत्ता के संरक्षण में इतनी बडी घटना हुईं है।
2/2— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) July 3, 2020
सपा के अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी इस मामले पर ट्वीट किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट किया कि कानपुर में बदमाशों से लोहा लेने के दौरान पुलिस के 8 जवानों के शहीद होने का दुःखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत जवानों की आत्मा को शांति व पीड़ित परिजनों को दुःख सहने का संबल प्रदान करें।’शहादत’ को भावभीनी श्रद्धांजलि।
योगी के राज में अपराध चरम पर है आए दिन हत्या-लूट-बलात्कार की घटनाएं हो रही है कानपुर देहात की घटना कई सवाल खड़े करती है 2.5साल से दुर्दांत अपराधी विकास बाहर कैसे था?क्या हमारे बहादुर जवानों के पास इन अपराधियो से लड़ने के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट और आधुनिक हथियार थे या नही?#Kanpur pic.twitter.com/eBb9IHSUnI
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 3, 2020
उधर, कांग्रेस पार्टी की प्रियंका गांधी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने यूपी सरकार को घेरते हुए कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था बेहद बिगड़ चुकी है, अपराधी बेखौफ हैं। प्रियंका गांधी ने कानपुर एनकाउंटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें यूपी पुलिस के सीओ, एसओ सहित 8 जवान शहीद हो गए।
…आमजन व पुलिस तक सुरक्षित नहीं है।
कानून व्यवस्था का जिम्मा खुद सीएम के पास है। इतनी भयावह घटना के बाद उन्हें सख़्त कार्यवाही करनी चाहिए। कोई भी ढिलाई नहीं होनी चाहिए। 2/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 3, 2020
यूपी पुलिस के इन शहीदों के परिजनों के साथ मेरी शोक संवेदनाएं। प्रियंका ने आगे लिखा कि यूपी में कानून व्यवस्था बेहद बिगड़ चुकी है, अपराधी बेखौफ हैं। आमजन व पुलिस तक सुरक्षित नहीं है।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी इस घटना को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा। संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि योगी जी के राज को जंगलराज कहना भी कम है, कानपुर में अपराधी को पकड़ने गये डीएसपी इन्स्पेक्टर समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गये योगी सरकार क़ानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह फेल है, “धिक्कार है योगी सरकार”।
गौरतलब है कि कानपुर पुलिस की टीम हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने पहुंची थी. लेकिन बदमाशों ने घात लगाकर पुलिसवालों पर ही हमला कर दिया। एनकाउंटर में आठ पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीदों को नमन किया है और डीजीपी को बदमाशों पर सख्त एक्शन लेने का निर्देश दिया है।