जुबिली न्यूज़ डेस्क
सरकार ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को लोधी रोड स्थित सरकारी आवास खाली कराने के किये नोटिस भेजा है। आवास खाली करने के लिए उनको एक महीने यानी एक अगस्त तक का समय दिया गया है। सरकार ने आवास खाली कराने के पीछे की वजह एसपीजी सुरक्षा हटाया जाना बताया है।
ये खबर आने के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेताओं द्वारा मीडिया में ये फैलने लगा कि हो सकता है कि प्रियंका गांधी जल्द ही लखनऊ शिफ्ट हो सकती हैं। लॉकडाउन की वजह से वो अब तक लखनऊ नहीं शिफ्ट हो पाई है ये न होता तो वो अब तक शिफ्ट हो गयी होती ।
इस मामलें में पार्टी के वरिष्ठ नेता ने बताया कि कांग्रेस महासचिव पहले भी पूर्व केंद्रीय मंत्री शीला कौल जी के गोखले मार्ग में रह चुकी हैं। बता दें कि शीला कौल, इंदिरा गांधी की मामी हैं और प्रसिद्ध वनस्पति विज्ञान प्रोफेसर कैलाश नाथ कौल की पत्नी थीं।
चूंकि वो यूपी की प्रभारी महासचिव हैं और उनको पार्टी के कार्य और 2022 के चुनाव की तैयारी के सिलसिले में अक्सर लखनऊ जाना होगा इसलिए वहां भी कुछ दिनों के लिए रहा करेंगी।
ये भी पढ़े : बहरीन और कैलीफोर्निया के प्रतिभागियों ने भी सीखा ऑनलाइन कथक
ये भी पढ़े : सपा के इस सिपाही ने क्यों अपने खून से लिखा अखिलेश को पत्र
ऐसे में कांग्रेस सूत्रों की माने तो प्रियंका गांधी को इस बात का अंदाजा पहले से ही था या यूं कहें कि वो बीजेपी सरकार की मंशा को उस वक्त ही समझ गयी थी जब गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा ले ली गई थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की और से बताया गया कि एसपीजी सुरक्षा हटने के बाद से ही इस बात की चर्चा थी कि सरकार प्रियंका का सरकारी बंगला भी खाली कराया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि उसी दौरान जब प्रियंका गांधी लखनऊ दौरे पर आई तो वो कौल हाउस ठहरीं। उस प्रवास के दौरान वो 4-5 घण्टे वहां ठहरीं। इसके बाद उन्होंने उसी समय तय किया कि वो जब भी लखनऊ आएगी कौल हाउस में ही ठहरेंगी।