जुबिली न्यूज़ डेस्क
कोरोना संकट के दौरान बंद हुई रेलवे की सेवाएं धीरे-धीरे शुरू की जा रही हैं। भारतीय रेलवे अब ट्रेन यात्रियों के लिए बंद पड़ी तत्काल की बुकिंग शुरू करने जा रहा है। ये सेवा रेलवे द्वारा चलाई जा रही विशेष यात्री ट्रेनों और एसी स्पेशल में आज से शुरू हो गई है।
इस मामलें में सेंट्रल रेलवे के पीआरओ ने बताया कि 30 जून और इसकी आगे की तारीखों के लिए चलने वाली ट्रेनों में यह सुविधा शुरू हो जाएगी। वहीं, स्पेशल ट्रेनों में जिन ट्रेनों का नंबर 0 से शुरू है उनमें बुकिंग तत्काल के जरिये की जा सकेगी।
इसके लिए रेल यात्री 30 जून से अपनी यात्रा के लिए तत्काल टिकट सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। सुबह 10 बजे से एसी क्लास की जबकि सुबह 11 बजे से स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग होगी। फिलहाल 12 अगस्त तक सभी सामान्य रेल सेवाओं को बंद किया गया है।
Important 👇
Tatkal Booking will commence from 29/06/2020 in all Special Trains (starting with 0 numbers) for journey commencing from 30/06/2020 onwards.@Central_Railway
— Shivaji M Sutar (@ShivajiIRTS) June 28, 2020
भारतीय रेलवे की ओर से बीते गुरुवार को जारी किये गये आदेश में कहा गया कि सभी सामान्य पैसेंजर सर्विस ट्रेनें जिसमें मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। वह 12 अगस्त तक बंद की जा रही हैं। इसके साथ ही जारी किये गए नए आदेश से ये साफ हो गया है कि 12 अगस्त तक अब केवल स्पेशल ट्रेनें ही चलाई जा सकेंगी।
इस तरह से होगी तत्काल टिकट की बुकिंग
सेकेंड क्लास या स्लीपर का तत्काल टिकट बुक करने के लिए सुबह 11 बजे का समय है। वहीं एसी टिकटों की बुकिंग का समय सुबह 10 बजे से है। तत्काल की बुकिंग चंद मिनटों में खत्म हो जाती हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि आप समय पर लॉग इन करें या फिर काउंटर पर पहुंचे। हालांकि इन नियमों में बदलाव को लेकर रेलवे की ओर से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।
याद रखें ये जरुरी बातें
अक्सर यात्री इस बात को लेकर भ्रम में रहते हैं कि तत्काल टिकट की बुकिंग कब होती है। इसके लिए अगर आप 30 जून को यात्रा करना चाहते हैं,तो आपको एक दिन पहले यानी 29 जून की सुबह 10 बजे या फिर 11 बजे तत्काल टिकट की बुकिंग करा सकते हैं।
ये भी पढ़े : एंटीजन आधारित कोरोना टेस्टिंग का विस्तार करेगा ICMR
ये भी पढ़े : BJP सांसद ने कहा-विदेशी महिला से पैदा हुआ व्यक्ति राष्ट्रवादी नहीं हो सकता
ये भी पढ़े : आखिर क्यों J&K में हुआ LPG स्टोर करने का आदेश
इसमें ध्यान देने वाली बात ये भी हैं कि आपको यात्रा के दौरान अपना आईडी प्रूफ साथ रखना होगा। यदि कई यात्री साथ में हैं तो किसी एक की आईडी ही काफी होगी। इसके तहत पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी के तौर पर पहचान पत्र, बैंक की पासबुक, स्कूल या कॉलेज की आईडी मान्य होगी।
इसके अलावा अगर आप कन्फर्म तत्काल टिकट कैंसल कराते हैं तो इसका कोई रिफंड नहीं मिलता। रेलवे की ओर से पूरी राशि काट ली जाती है। हालांकि ट्रेन के कैंसल होने या फिर डायवर्ट होने की स्थिति में उस स्टेशन से न गुजरने, जहां से आप सवार होना चाहते हैं तो आपको कैंसल कराने पर पूरा पैसा वापस मिलेगा।