जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर है। ऐसे में दोनों देशों के बीच में जंग के हालात बनते दिखायी पड़ रहे हैं। दूसरी ओर जम्मू कश्मीर से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल जम्मू- कश्मीर सरकार ने एक नये आदेश से वहां के लोगों में खौफ उत्पन्न हो गया है। जानकारी के मुताबिक दो महीने के लिए एलपीजी सिलेंडर का स्टॉक करने की बात सामने आयी है।
स्टॉक करने का आदेश किसी और ने नहीं बल्कि जम्मू- कश्मीर सरकार ने दिया है। इतना ही नहीं सरकार ने वहां के स्कूलों को खाली करने का फरमान भी जारी किया है। जम्मू में इन आदेशों से वहां के लोगों की चिंता बढ़ाकर रख दी है।
जम्मू- कश्मीर सरकार ने दो एलपीजी सिलेंडर का स्टॉक रखने के लिए कहा, जबकि सुरक्षाबलों के लिए स्कूल खाली करने के लिए कहा है। दोनों आदेशों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा है कि सरकार के आदेश कश्मीर में दहशत पैदा कर रहे।
यह भी पढ़ें : शादी की रस्मों के बीच दुल्हन को आया चक्कर फिर जो हुआ
यह भी पढ़ें : गोरखपुर शेल्टर होम से भी आयी शर्मनाक खबर, किशोरी गर्भवती
आदेश में कहा गया है कि भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। इस आदेश को ‘मोस्ट अर्जेंट मैटर’ के रूप में वर्णित किया गया है।
खाद्य- नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ताओं के निदेशक के जरिए पारित आदेश में तेल कंपनियों से स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वे रसोई गैस के पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध कराएं, जो दो महीने तक रह सके। दूसरे आदेश मेंं पुलिस अधीक्षक गांदरबल ने जिले के 16 स्कूलों, शिक्षण संस्थानों से इमारतों को खाली करने का अनुरोध किया है।
यह भी पढ़ें : कानपुर शेल्टर होम मामले में प्रोबेशन अधिकारी सस्पेंड
यह भी पढ़ें : घर में है तीन जवान बेटियां और पिता पर सवार है कुछ और ही…
बता दें कि लदाख की गलवान घाटी में दोनों सेनाओं के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 20 सैनिक शहीद हुए थें। इस झड़प में 20 सैनिक शहीद होने की बात भी सामने आई थी। इसके बाद से पूरे देश में चीन के खिलाफ गुस्सा बढ़ गया था।