प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान राम के मन्दिर के निर्माण की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अयोध्या में हैं. भजन संध्या स्थल का निरीक्षण करने के बाद वह सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ अयोध्या के विकास के मुद्दे पर चर्चा करेंगे.
अयोध्या पहुँचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण करने गए. अयोध्या में बनाए गए नये बस अड्डे और भजन संध्या स्थल का निरीक्षण भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल है.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: विशेष सुरक्षा बल का होगा गठन, सीएम योगी ने लिया फैसला
यह भी पढ़ें : लालू को एक और झटका बेहद करीबी रहे इस नेता ने छोड़ी पार्टी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : कोरोना को क्यों रोना ये भी चला जाएगा
यह भी पढ़ें : ऋषि को याद कर नीतू हुई इमोशनल, लिखा ये पोस्ट
अयोध्या में सीएम योगी हनुमानगढ़ी मन्दिर में पूजा-अर्चना करेंगे. राम की पैड़ी जाने का कार्यक्रम भी है. राम मन्दिर निर्माण की तैयारियों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मुलाक़ात करेंगे.