जुबली न्यूज़ डेस्क
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर पलटवार किया। सिब्बल ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम केयर्स फंड में कई चीनी कंपनियों ने करोड़ों रुपये दान किए हैं। उन्होंने कहा कि श्याओमी ने 10 करोड़ रुपये, हुवाई ने 7 करोड़ रुपये, ओप्पो ने 1 करोड़ रुपये, ‘वन प्लस’ ने 1 करोड़ रुपये, टिक टॉक ने 30 करोड़ रुपये दान किए हैं। कपिल सिब्बल ने इस पर जेपी नड्डा से पूछा कि आखिर ये क्या है?
सिब्बल ने एक और ट्वीट में कहा कि चीन द्वारा टी-सुनामी आपदा के लिए राजीव गांधी फाउंडेशन को दान में दिए गए 20 लाख रुपये की बात जेपी नड्डा कर रहे हैं लेकिन गलवान घाटी में चीन घुसपैठ कर रहा है उस पर ध्यान नहीं है। उन्होंने पूछा कि क्या यही है नड्डा की देशभक्ति!
बता दें कि, राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी से 10 सवाल पूछे हैं, जिस पर कांग्रेस पार्टी ने पलटवार किया है और बीजेपी पर 10 सवाल दागे हैं। साथ ही बीजेपी और आरएसएस को मिलने वाली विदेशी फंडिंग पर सवाल उठाए हैं।
यूपी कांग्रेस ने भी एक ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
पीएम = प्रधान मॉडल।
पे टीएम में चाइनीज कम्पनी अलीबाबा का भारी – भरकम निवेश है और मोदी जी उसके लिए मॉडलिंग करते हैं।#PMCARESforChina pic.twitter.com/sepYJCPvxB
— UP Congress (@INCUttarPradesh) June 28, 2020
यह भी पढ़ें : ऋषि को याद कर नीतू हुई इमोशनल, लिखा ये पोस्ट
यह भी पढ़ें : लालू को एक और झटका बेहद करीबी रहे इस नेता ने छोड़ी पार्टी
यह भी पढ़ें : सुबह की सैर को घातक बना रहा है हवा में घुलता ज़हर