- मरीजों के तलाश में जुटी पुलिस
- इसके पहले गुरुग्राम से 67 मरीज हो चुके हैं गायब
जुबिली न्यूज डेस्क
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा चार लाख पार कर चुकी है। अब तो आलम यह है कि हर दिन दस हजार मरीज मिल रहे हैं। यदि टेस्ट की रफ्तार बढ़ा दी जाए तो यह आंकड़ा और वीभत्स हो सकता है। कारोना के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमित मरीजों के लापता होने की भी खबरें आ रही है।
ऐसा ही एक मामला ऑटो दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी से आया है। हरियाणा के गुरुग्राम में कंपनी के 17 कोरोना वायरस मरीज लापता हो गए हैं। ये लोग मानेसर में कंपनी के प्लांट में काम करते थे, जो झज्जर और गुरुग्राम के रहने वाले थे।
ये भी पढ़े : आखिर क्यों असफल हुई मोदी सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना
ये भी पढ़े : मध्य प्रदेश में चीन की कम्पनी ने निकाले 62 भारतीय मजदूर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसा आरोप है कि कंपनी ने जानबूझकर कोरोना संक्रमित मरीजों की खबर को छुपाया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इन लोगों में कोरोना वायरस से लक्षण काफी समय से दिख रहे थे, लेकिन कंपनी ने इसकी सूचना नहीं दी।
मारुति सुजुकी ने अपने परिसर में एक इन-हाउस केंद्र स्थापित किया है, और जब हाल ही में वहां रहने वालों की एक रैली आयोजित की गई तो पाया गया कि 17 लोग लापता हैं। अब इस मामले की जांच करते हुए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज किया है, और रोगियों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
फिलहाल पुलिस को अभी तक कर्मचारियों के ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
इससे पहले भी गुरुग्राम से 67 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज लापता है, जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है, वहीं इस घटना के बाद गुरुग्राम जिला अधिकारियों की लापरवाही पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं।
गुरुग्राम में सोमवार को 85 नए कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं। गुरुग्राम जिले में कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या अब 4,512 है, जिनमें 1,820 सक्रिय मामले हैं। इसके साथ ही जिले में 66 लोगों की मौत हो गई है।
ये भी पढ़े : गूगल की मदद से कैसे 40 साल बाद अपनों के बीच पहुंची पंचुबाई
ये भी पढ़े : तालाबंदी में खुला सेहत का ताला
ये भी पढ़े : 6 साल में 18 मुलाकातों के बाद भारत को हासिल क्या है ?