जुबली न्यूज़ डेस्क
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पिछले कुछ दिनों से केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। उन्होंने भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद पर ट्वीट करते हुए एकबार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है।
प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए लिखा कि, काश कि देश को हर परेशानियों से मुक्ति दिलाने वाले #जुमलों से #China और #Corona का भी इलाज हो सकता….फिर तो देश में सब चंगा ही होता!
काश कि देश को हर परेशानियों से मुक्ति दिलाने वाले #जुमलों से #China और #Corona का भी इलाज हो सकता….फिर तो देश में सब चंगा ही होता!
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) June 21, 2020
बता दें कि इससे पहले भी कई बार प्रशांत किशोर कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ केंद्र सरकार की नीतियों पर ट्वीट कर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने 20 जून को अपने एक ट्वीट के माध्यम से केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया।
उन्होंने लिखा कि, #Corona से लड़ाई 21 दिनों में जीती गई और #China से तो लड़ने कोई आया ही नही! अब बचा आर्थिक विकास तो उसको सरकारी डेटा वाले ही ठीक कर लेंगे।।।।चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि सरकार बता रही है कि सब ठीक है।
बाक़ी आत्मनिर्भर बनने के लिए चुनाव प्रचार से जुड़े रहिए। #झूठी_सरकार
प्रशांत ने 19 जून को भी एक ट्वीट कर देश के मौजूदा हालातों, सीमा पर चीन के साथ तनाव और कोरोना वायरस महामारी व अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा था।
प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘राज्यों में चुनावों की तैयारी हो या राज्यसभा की सीटों के लिए वोटों का जुगाड़।।।हमारे सिस्टम की दक्षता और हमारे नेतृत्व के परिणाम सभी को देखने के लिए हैं। असके अलावा देश के मौजूदा हालात चीन से लेकर कोविड और अर्थव्यवस्था में मंदी का ख्याल रखना आत्मनिर्भर भारत के लोगों की जिम्मेदारी है।’
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में चीन की कम्पनी ने निकाले 62 भारतीय मजदूर
यह भी पढ़ें : नेपाल ने अब बिहार में किया पांच सौ मीटर भूमि पर दावा
यह भी पढ़ें : ट्रम्प की नस्लवादी टिप्पणी : कोरोना वायरस को बताया ‘कुंग फ्लू’