जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के बालाघाट में चीनी कम्पनी चायना कोल सीसी-3 ने 62 भारतीय मजदूरों को नौकरी से निकाल दिया है. कम्पनी ने साफ़ तौर पर कहा है कि उसे आदेश मिला है कि भारतीय मजदूरों से काम न लिया जाए. लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए टकराव और 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद चीन की इस कम्पनी ने भारतीय मजदूरों के खिलाफ यह पहली बड़ी कार्रवाई की है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चीन की इस कम्पनी द्वारा भारतीय मजदूरों को नौकरी से निकाले जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर निशाना साधा है. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने सरकार से मांग की है कि ऐसी भारत विरोधी कम्पनी को फ़ौरन बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें : चीन के बाद अब नेपाल ने बिहार में किया पांच सौ मीटर भूमि पर दावा
यह भी पढ़ें : भारत-चीन सीमा विवाद : मोदी के बयान पर मचा घमासान
यह भी पढ़ें : गूगल की मदद से कैसे 40 साल बाद अपनों के बीच पहुंची पंचुबाई
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सरेंडर पर राजनीति नहीं मंथन करें हम
कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी एक तरफ चीनी प्रोडक्ट के बहिष्कार का नारा देती है तो दूसरी तरफ चायना कोल सीसी-3 कम्पनी को 225 करोड़ रुपये का ठेका दिया है. यह कम्पनी भारत में रहकर भारतीय मजदूरों को बाहर का रास्ता दिखा रही है. मध्य प्रदेश की जनता को झूठे वादों से बहुत ज्यादा दिनों तक नहीं ठगा जा सकता.