जुबिली न्यूज़ डेस्क
आज पूरी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रही है। पीएम मोदी से लेकर देश के कई बड़े नेताओं ने ही घर पर ही योग किया। ऐसे में आम जानता के साथ ही बॉलीवुड हस्तियों ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अपने फोटो और वीडियो शेयर किये हैं। और योग के बारे में लोगों को प्रेरणा दे रहे हैं।
इस बार अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘घर पर करें योग और परिवार के साथ करें योग’ हैं। तो वहीं इस खास मौएक पर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, मलाइका अरोड़ा, तापसी पन्नू, अक्षय कुमार सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने पोस्ट किए हैं।
बॉलीवुड में फिटनेस क्वीन के नाम से जानी जाने वाली मलाइका अरोड़ा ने योग दिवस पर एक लंबी पोस्ट लिखी है। साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि जो लोग मुझे जानते हैं उन्हें पता है कि योग मेरी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा है। इसके बाद उन्होंने योग से होने वाले फायदे भी बताए।
https://www.instagram.com/p/CBrvMGTB8uf/?utm_source=ig_web_copy_link
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने सभी को शांत, स्वस्थ और खुश रहने का मैसेज दिया है। वीडियो में शिल्पा को मंत्र उच्चारण करते हुए भी देखा जा सकता है। शिल्पा शेट्टी का वीडियो बहुत शांति देने वाला है।
https://www.instagram.com/p/CBrxS7dBNle/?utm_source=ig_web_copy_link
जबकि तापसी पन्नू ने भी योग करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है और उन्होंने लिखा कि मुझे लगता था योग करने का मतलब है। अपने शरीर को आड़ा-तिरछा करके मोड़ने। लेकिन फिर मेरी एक दोस्त ने मुझे बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है जिसके बाद से योग तापसी की जिंदगी का बड़ा हिस्सा बन गया है।
https://www.instagram.com/p/CBrg-iNJiyJ/?utm_source=ig_web_copy_link
भारत के आयरन मैन माने जाने वाले मिलिंद सोमन ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए योग करने का संदेश दिया। उन्होंने फैन्स से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक नई शुरुआत करने के लिए कहा।
So happy to release this message on behalf of the @moayush
With their message of “Yoga from Home, Yoga with Family”, lets practice yoga and spread happiness this #InternationalDayOfYoga.@PMOIndia#YogaSeHiHoga #WorldYogaDay #MyLifeMyYoga #happiness #health #love pic.twitter.com/XtdzxanUkm— Milind Usha Soman (@milindrunning) June 16, 2020
फिटनेस फ्रीक बिपाशा बसु भी बॉलीवुड के उन स्टार्स में शामिल हैं, जो योग को काफी महत्त्व देती हैं। योग उनकी जिंदगी का बड़ा हिस्सा है। उन्होंने बताया है कि योग से आपके मन को शांति मिलती है। इसके साथ ही उन्होंने आसन करते हुए ये तस्वीरें भी शेयर की।
अनुपम खेर भी इस उम्र में योग करते हैं। योग और एक्सरसाइज से वे अपने शरीर को दुरुस्त रखते हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उन्होंने फोटो शेयर कर सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं दी है।
इसके अलावा खिलाडियों के खिलाडी अक्षय कुमार ने भी योग दिवस पर योग करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। उनके साथ उनकी पत्नी ट्विंकल भी साथ में योग करती नजर आ रही है।
Yoga is a light which once lit will never dim, the better your practice the brighter your flame#AkshayKumar #Internationalyogaday2020 pic.twitter.com/aDWceibaYM
— HBD Sunny 🎉Pushpendra 🍻🍻👨🚒 (@pushkansana81) June 21, 2020
कमांडो एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपने घर की छत पर योग करते हुए वीडियो शेयर की है। साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उल्टे लटकर योग करते हुए वीडियो भी डाली है। वीडियो में आप अदा की मां को भी उनके साथ योग करते देखेंगे।
https://www.instagram.com/p/CBqVSBZnq8g/?utm_source=ig_web_copy_link