जुबिली न्यूज़ डेस्क
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है।सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहली बार पिछले 24 घंटों में कोरोना मरीजों की संख्या तीन हजार के पार पहुंच गयी है। इससे दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार के पार हो चुकी है। जबकि कोरोना के संक्रमण के चलते 66 लोगों की मौत हुई है।
ताजा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 3137 कोरोना वायरस के नए मामलें सामने आये हैं। इसके बाद यहां मरीजों की संख्या 50 हजार को पार करते हुए 53116 पहुंच गई है, जबकि 66 लोगों की मौत के बाद ये आंकड़ा बढ़कर 2035 पहुंच गया है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 1828 मरीज संक्रमण से स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं।
ये भी पढ़े : MP राज्यसभा चुनाव : मतदान खत्म होते ही कांग्रेस ने मानी हार
ये भी पढ़े : POLICE की चूक से क्या छूट गया निलंबित DSP देविंदर सिंह
फिलहाल दिल्ली में एक्टिव कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 27,512 है, जोकि महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा एक्टिव मामलें हैं। वहीं, होम आइसोलेशन में 10,490 लोग है। दिल्ली में तेजी से बढ़ते मामलों के कारण हॉटस्पॉट की संख्या भी बढ़ गई है। हॉट स्पॉट की संख्या बढ़कर 243 हो गई है।
13,074 आरटी-पीसीआर टेस्ट हुए
पिछले 24 घंटों में यहां 13,074 आरटी-पीसीआर टेस्ट किये गये, जोकि किसी भी दिन में होने वाले ये सबसे ज्यादा टेस्ट हैं।वहीं राजधानी के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में फिलहाल कुल 10,961 बेड हैं। इनमें से 5,883 मरीज अस्पतालों में एडमिट हैं, जबकि 5078 बेड खाली हैं।
होम क्वारनटीन पर रोक
वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों को होम क्वारनटीन करने पर रोक लगा दी है। अब कोरोना संक्रमित मरीजों को पहले पांच दिन अनिवार्य संस्थागत क्वारनटीन करना होगा। उपराज्यपाल ने ये आदेश दिया है कि जिन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आए, उन्हें 5 दिनों तक हर हाल में सरकारी क्वारनटीन सेंटर में रहना होगा।