जुबिली स्पेशल डेस्क
हिज्बुल के आतंकियों को कार में घुमाने वाले डीएसपी देविंदर सिंह के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी चूक की वजह से शुक्रवार को उन्हें जमानत मिल गई है। पुलिस उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने में नाकाम रही है। इस वजह से दिल्ली की एक कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है।
देविंदर सिंह वहीं इंसान है जिनपर आरोप है कि उन्होंने हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को मदद करते हुए कार में घुमाया था। इसके साथ पुलिस ने जब उसे दबोचा थ तब कहा था कि उनके खिलाफ बहुत जल्द चार्जशीट भी दाखिल कर दी जाएगी लेकिन 90 दिनों होने के बावजूद पुलिस चार्जशीट नहीं दाखिल करने में नाकाम रही है।
हालांकि देविंदर सिंह को जमानत मिलने के बावजूद अभी जेल में रहना होगा क्योंकि एनआईए में मामला अभी चल रहा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के हवाले से पीटीआई ने ख़बर दी है कि कि जम्मू कश्मीर के दाग़ी पुलिस अधिकारी डीएसपी देविंदर सिंह के खिलाफ़ सही समय पर चार्ज शीट दाखिल की जाएगी, उनके ख़िलाफ़ पर्याप्त सबूत हैं।
यह भी पढ़ें : MP राज्यसभा चुनाव : सिंधिया, दिग्विजय और सुमेर बने सांसद
यह भी पढ़ें : …आखिर शिवपाल ने भी माना वो सपा के विधायक है
यह भी पढ़ें : सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाया तो भड़के ओवैसी , पूछ लिए ये सवाल
यह भी पढ़ें : … चलाता था ATM में फ्रॉड का धंधा, वेतन पर रखे गए थे ठग
क्या था मामला
देविंदर सिंह को आतंकियों की मदद करने का आरोप लगा था। उन्हें पुलिस 13 जनवरी 2020 को गिरफ्तार किया था। बता दें कि उनकी मौजूदगी में गाड़ी में सवार हो कर दो हिज्बुल आतंकी श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर जा रहे थे, तभी पुलिस ने उनको दबोचा था। इतना ही नहीं संसद हमल के मास्टरमाइंड अफजल गुरु के साथ भी संबंध होने के आरोप लग चुका है जबकि आतंकियों की मदद करने के साथ-साथ आतंकी उनके घर आकर भी ठहरते थे।
Accused J&K DSP Davinder Singh continues to be in judicial custody in the NIA case. We have adequate evidence against him and he will be charge-sheeted in due course: National Investigation Agency
— ANI (@ANI) June 19, 2020